IOCL में नौकरी करने का शानदार मौका, जूनियर इंजीनियर पदों पर निकलीं कई वैकेंसी, यहां चेक करें डिटेल
नौकरी (Naukri) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) ने गैर-एग्जीक्यूटिव पर्सनल वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इन सभी पदों के लिए आज से ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
नौकरी (Naukri) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) ने गैर-एग्जीक्यूटिव पर्सनल वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इन सभी पदों के लिए आज से ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2020 है. 17 जनवरी को शाम 5 बजे तक इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
कुल 37 पदों के लिए निकली है भर्ती
इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने रिफाइनरी में कुल 37 पदों के लिए जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट की भर्तियां निकाली हैं. इसमें से 33 पद प्रोडक्शन के लिए, 2 पद मकेनिकल फिटर कम रिगर के और 2 पद इंस्ट्रमेंटेशन के लिए निर्धारित किए गए हैं. इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास 3 साल की डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदक के पास इसी फिल्ड में काम करने का कम से कम 1 साल का अनुभव होना चाहिए.
2 फरवरी को होगी लिखित परीक्षा
इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन लिमिटेड, रिफाइनरी में जिन 37 पदों के लिए इंजीनियरिंग असिस्टेंट की भर्ती करने जा रहा है, उसमें चयन के लिए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 2 फरवरी 2020 को आयोजित की जा सकती है. बता दें कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल-फोफिशिएंसी और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा.
इस आयुवर्ग के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
भर्ती के लिए निकाले गए इन 37 पदों के लिए अलग-अलग आयु निर्धारित की गई है. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार जिनकी आयु 18 साल से 26 साल के बीच है वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जबकि ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल और एससी उम्मीदवारों को आयु के मामले में 5 साल की छूट दी गई है. इसके अलावा सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 50 प्रतिशत तो एससी उम्मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत पात्रता तय की गई है.
ये लोग नहीं कर पाएंगे आवेदन
इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने भर्ती के लिए निकाली नोटिस में साफ तौर पर कहा है कि, "उम्मीदवार जो इन पदों के लिए मांगी गई योग्यता से अधिक पेशेवर योग्यता रखते हैं जैसे इंजीनियरिंग, एमसीए, सीए, सीएस, एमबीए, आईसीडब्ल्यूए, एलएलबी या मांगी गई योग्यता के बराबर योग्यता होने का दावा करते हैं उनके आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा."
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अधिकारिक वेबसाइट पर करें क्लिक
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट (https://www.iocl.com/PeopleCareers/job.aspx) पर क्लिक कर सकते हैं.