Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना (Indian Navy) में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ रही है. भारतीय नौसेना ने डॉकयार्ड मुंबई के तहत अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली है. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए ये एक बेहतरीन मौका साबित हो सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उम्मीदवार के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों से अपील की जाती है कि वह नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अपना एप्लीकेशन फॉर्म को भरने का काम करें. भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर 338 लोगों की भर्तियां की जानी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

नौकरी के लिए अप्लाई करने वालों के पास होनी चाहिए ये योग्यता

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पहली तिथि 21 जून 2022 सुबह 10 बजे से है. जबकि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2022 रखी गई है. इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही 65% अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में ITI पास होना चाहिए.

इन बातों का रखना होगा ध्यान

इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल फिटनेस टेस्ट, प्रोविजनल अपॉइंटमेंट लेटर और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार की आयुसीमा 01 अगस्त 2001 से 31 अक्टूबर 2008 के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा वह पूरी तरह से फिट होना जरूरी है. अगर आप इस जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो नोटिफिकेशन में दिए गए जानकारी को ध्यान में रखते हुए अप्लाई कर सकते हैं.