Jobs 2022: 10वीं पास के लिए इंडियन नेवी में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, जल्द शुरू होगा आवेदन
Indian Navy Recruitment 2022: इंडियन नेवी में अग्निवीर (Indian Navy Agniveer) के 200 पदों पर भर्ती होनी है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने अग्निवीरों के पदों (Indian Navy Agniveer Recruitment 2022) पर नौकरियां निकाली है. इन पदों को भरने के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इंडियन नेवी में अग्निवीर (Indian Navy Agniveer) के 200 पदों पर भर्ती होनी है. जिसके लिए केवल अविवाहित उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे.
योग्य उम्मीदवार भारतीय नौसेना एमआर भर्ती 2022 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर नौकरी से जुड़ी जानकारी पढ़ सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं क्लास पास होना चाहिए. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वह अच्छी तरह नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही इस फॉर्म को भरने का काम करें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
जानें आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता
25 जुलाई से इन पदों के लिए आवेदन किए जा सकेंगे. इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 17.5 से 23 वर्ष के बीच होना चाहिए. उम्मीदवारों का जन्म 01 दिसंबर 1999 से 31 मई 2005 के बीच होना चाहिए. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. 10वीं पास उम्मीदवार इस नौकरी के लिए अप्लाई करने के योग्य माने जाएंगे.
ऐसे होगा चयन, इस तरह करें अप्लाई
इस नौकरी में चयन पाने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देना होगा. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद पीएफटी पास करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की जाएगी. भारतीय नौसेना की वेबसाइट http://www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर बनाने के बाद उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.