IAF Agniveer Vayu Recruitment 2023 Vacancies, How to apply: भारतीय वायुसेना में काम करने और देश की सेवा करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. भारतीय वायुसेना ने 3500 अग्निवीरों पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.  इस भर्ती का नाम अग्निवीर वायु रखा गया है. इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस नोटिफिकेशन में आवेदन करने की तिथि, अंतिम तिथि से लेकर योग्यता तक हर एक जानकारी दी गई है. कैंडिडेट्स इंडियन एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2023 Vacancies, How to apply: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भातीय वायुसेना के नोटिफिकेशन के मुताबिक 27 जुलाई 2023 से अग्निवीर वायु के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगी. कैंडिडेट्स 17 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को आवेदन पत्र भरना होगा. आप नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं.

  • आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर विजिट करें.
  • होम पेज पर जाकर आप भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें. 
  • पेज में मांगी गई जानकारी को दर्ज करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें.
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद क्रेडेंशियल्स डालकर लॉग इन करें.
  • आवेदन शुल्क को जमा करें और फॉर्म सब्मिट करें.
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2023 Vacancies, How to apply: योग्यता और आवेदन शुल्क

अग्निवीर वायु के आवेदन शुल्क की बात करें तो उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. आप डेबिट, क्रेडिट और नेट बैंकिंग के जरिए भी जमा करा सकते हैं. अग्निवीर वायु में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा 12वीं में फिजिक्स, केमेस्ट्री, गणित और अंग्रेजी सब्जेक्ट होने चाहिए. जिन कैंडिडेट्स ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 50 फीसदी अंकों के साथ तीन साल का इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है, वे भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कैंडिडेट्स की उम्र 27 जून 2003 से पहले और 27 दिसंबर 2006 के बाद नहीं होने चाहिए. दूसरे शब्दों में कहें तो 17 साल से 21 साल अभ्यर्थी इसमें हिस्सा ले सकते हैं.अग्निवीर वायु के लिए केवल अविवाहित कैंडिडेट्स ही अप्लाई कर सकते हैं.