India Post Recruitment 2021: अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो बिहार राज्य में सरकारी नौकरी का एक अच्छा मौका है. बिहार राज्य में डाक विभाग, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय, बिहार सर्कल, पटना में पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और MTS पदों पर भर्ती निकली हैं. यहां 10वीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप यहां अप्लाई करना चाहते हैं तो इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख अप्लाई कर सकते हैं. 

अप्लाई करने की आखिरी तारीख है ये 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप इंडिया पोस्ट के बिहार सर्कल के तहत निकली भर्तियों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो 31 दिसंबर 2021 से पहले अप्लाई कर सकते हैं. भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप इन पोस्ट के बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

a

इन भर्तियों के लिए निकली नौकरियां

  • पोस्टल असिस्टेंट - 31 पद
  • सॉर्टिंग असिस्टेंट - 11 पद
  • पोस्टमैन - 5 पद
  • MTS - 13 पद

इन पदों पर मांगी गई ये योग्यताएं

बता दें कि MTS पदों के लिए 18-25 साल के बीच के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. जबकि दूसरे पदों के लिए आयुसीमा 18 से 27 साल निर्धारित की गई है. MTS पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. दूसरे पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. 

यहां मिलेगी इतनी सैलरी

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को 100 रुपए आवेदन फीस के तौर पर देनी होगी. चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार सैलरी मिलेगी. MTS पदों पर उम्मीदवारों को 56,900 रुपए, पोस्टमैन पदों के लिए 69,100 रुपए और असिस्टेंट पदों पर 81,100 रुपए प्रति महीना सैलरी मिलेगी.