Post Office में 10वीं पास के लिए बंपर नौकरी का मौका, जान लीजिए सैलरी और आवेदन करने की लास्ट डेट
India Post GDS Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग ने बंपर भर्ती निकाली है. इन पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी है.
India Post GDS Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की 40 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी है. जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो विभाग के आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट 16 फरवरी 2023 जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) पदों पर डाक विभाग में कुल 40,889 रिक्तियां हैं. इन्ही पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. 27 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 16 फरवरी 2023 आवेदन करने की लास्ट तारीख है. जानें क्या है उम्र सीमा भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी. कितना मिलेगा वेतन इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 10 हजार से लेकर 24,470 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से वेतन दिया जाएगा. इंडिया पोस्ट जीडीएस 2023: जानें क्या है एलिजिबिलिटी
- भारतीय पदों पर जीडीएस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए.
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और अंग्रेजी में कक्षा 10 पास की हो.
- आवेदकों ने स्थानीय भाषा पढ़ी हो. अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में कम से कम माध्यमिक स्तर तक स्थानीय भाषा का नाम.
- अन्य योग्यताओं में कंप्यूटर का ज्ञान, साइकिल चलाना और आजीविका के पर्याप्त साधनों (adequate means of livelihood) की जानकारी होना शामिल है.
ऐसे होगा चयन इन पद पर आवेदकों का चयन 10वीं क्लास में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती का रिजल्ट फरवरी के अंतिम सप्ताह में प्रकाशित किया जा सकता है. अभ्यर्थी का चयन होने के बाद दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट सूची ,डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ,और मेडिकल के आधार पर चयन किया जाएगा. इंडियन पोस्ट जीडीएस एप्लीकेशन फीस उम्मीदवारों को सभी पदों के लिए 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. हालांकि, महिला आवेदकों, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदकों, पीडब्ल्यूडी आवेदकों और ट्रांसवुमन उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.