India Post Bharti 2023: डाक विभाग में दसवीं पास कैंडिडेट्स के लिए बंपर भर्ती निकली हैं. इसके तहत कुल 40,889 पद भरे जाएंगे. इसके लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत इंडिया पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवक, ब्रांच पोस्टमास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद भरे जाएंगे. इन 40889 वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जानें जरूरी तारीखें

  • इंडिया पोस्ट रिक्रूटमेंट 2023 के लिए आवेदन आज यानी 27 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार से शुरू हो चुके हैं.
  • आवेदन की लास्ट डेट 16 फरवरी 2023 है.
  • इन आवेदनों में सुधार 17 फरवरी से 19 फरवरी 2023 तक किया जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जरुरी योग्यता

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है.
  • दसवीं में मैथ्स और इंग्लिश कंपलसरी विषय के तौर पर होने चाहिए.
  • इसके साथ ही स्थानीय भाषा से पढ़ाई की हो, जरुरी है.

उम्र सीमा

  • इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है.
  • आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.

आवेदन फीस जनरल और OBC के लिए 100 रुपये SC, ST और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं है. कैसे होगा सेलेक्शन इस वैकेंसी के लिए सिलेक्शन मेरिट के माध्यम से होगा. क्लास दसवीं में मिले अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट तैयार की जाएगी और फिर चुनाव होगा. इन पद के लिए फाइनल सेलेक्टेड लिस्ट 30 जून 2023 तक जारी कर दी जाएगी.