ICAI CA Intermediate Result 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आज  CA इंटरमीडिएट और CA फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है. जिन उम्मीदवारों ने आईसीएआई सीए इंटर/फाउंडेशन की परीक्षा दी थी वो नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटैंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने नोटिस जारी कन्फर्म किया है कि सीए इंटर और सीए फाउंडेशन का रिजल्ट 3 या 4 फरवरी को जारी हो सकते हैं. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आज ही इनका रिजल्ट जारी हो सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन तीन वेबसाइट्स पर देखें नतीजें

- icai.nic.in/caresult/

- icaiexam.icai.org/icai_results/index.php

- Icai.org

वेबसाइट पर स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. आईसीएआई रिजल्ट के साथ-साथ ऑल इंडिया मेरिट (टॉप 50 रैंक) भी जारी करेगा. पिछले माह आईसीएआई ने फाइनल कैंडिडेट्स का सीए रिजल्ट जारी किया था.

आईसीएआई सीए इंटर / फाउंडेशन परीक्षा 2019 का परिणाम ऐसे करें चेक- 

- icai.nic.in पर जाएं.

- सीए इंटर/फाउंडेशन परीक्षा 2019 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

- नया पेज खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/पिन और रोल नबंर दर्ज करें.

- यहां स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट दिखाई देगा. 

ई-मेल पर मंगा सकते हैं रिजल्ट

स्टूडेंट्स के लिए प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए ICAI ने एक और सुविधा दी है. उम्मीदवार अगर चाहते हैं कि उनका रिजल्ट उनके ईमेल पर आ जाए तो उन्हें अपना ईमेल icaiexam.icai.org  पर रजिस्टर करवाना होगा. 

SMS से भी मिलेगा रिजल्ट 

आईपीसी एग्जाम ओल्ड कोर्स 

CAIPCNEW (स्पेस) (6 अंकों का IPC रोल नंबर)

CAIPCNEW 000128 

फाउंडेशन परीक्षा रिजल्ट के लिए 

CAFND (स्पेस ) (6 अंकों का फाउंडेशन रोल नंबर)

CAFND 000171 

उम्मीदवार यह मैसेज लिखकर 57575 पर भेज दें.