ICAI CA November Exams 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, ICAI, जल्द ही नवंबर परीक्षा आयोजित करेगा. ICAI चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए आज फॉर्म भरने का आखिरी दिन है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वह आधिकारिक वेबसाइट्स icai.org पर जा सकते हैं. वेबसाइट के अनुसार, नवंबर 2022 की परीक्षा के लिए बिना देर किए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त, 2022 थी, लेकिन बाद में इसे पुनर्निर्धारित किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

600 रुपये लगेगी लेट फीस चार्टर्ड अकाउंटेंड (Chartered Accountant) की इंटर और चार्टर्ड अकाउंडेंट की फाइनल परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को लेट फीस का भुगतान भी करना होगा. लेट फीस के रूप में उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा. icai.org पर जाएं. स्टेप 2- CA Application Form Link पर क्लिक करें. स्टेप 3- अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भरकर लॉगिन करें. स्टेप 4-  जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें. स्टेप 5- फॉर्म को डाउनलोड कर इसका एक प्रिंट लेकर अपने पास रख लें.