IBPS SO 2018-19 का नोटिफिकेशन जारी, बैंक में नौकरी चाहिए तो यहां पढ़ें पूरी डीटेल
स्पेशियलिस्ट ऑफिसर (SO) की वित्त वर्ष 2018-19 के लिए होने वाली भर्ती के लिए नोटिफिकेशन Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने आज जारी किया है.
IBPS SO 2018-19 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. स्पेशियलिस्ट ऑफिसर (SO) की वित्त वर्ष 2018-19 के लिए होने वाली भर्ती के लिए नोटिफिकेशन Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने आज जारी किया है. बता दें कि नोटिफिकेशन के जरिए विभिन्न विभागों में स्केल वन अफसर की पोस्ट भरी जानी हैं. आवेदन करने केे इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़कर आवेदन कर सकते हैं. IBPS SO पदों पर भर्ती में करीब 20 बैंकों में 1599 पद भरे जाने हैं.
किन पदों पर निकली है वैकेंसी
IBPS ने आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी, लॉ ऑफिसर, HR/ पर्सनल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है.
कब से होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 6 नवंबर 2018 से होगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 नवंबर 2018 होगी. रजिस्ट्रेशन के साथ ही 26 नवंबर तक आवेदन करने वाले उम्मीदवार मोडिफिकेशन भी कर सकते हैं. प्री-ऑनलाइन एग्जाम के लिए कॉल लैटर दिसंबर से डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं, मेन एग्जाम का कॉल लैटर जनवरी में डाउनलोड कर सकेंगे.
कब होगा एग्जाम
स्पेशियलिस्ट ऑफिसर पद के लिए होनी वाली परीक्षा दिसंबर के अंत में होगी. प्री-ऑनलाइन एग्जाम 29-30 दिसंबर 2018 को आयोजित किया जाएगा और इसका रिजल्ट जनवरी 2019 में घोषित किया जाएगा. वहीं, मेन एग्जाम 27 जनवरी 2019 को होगा, जिसका रिजल्ट फरवरी 2019 में आएगा. इंटरव्यू के लिए कॉल लैटर्स फरवरी 2019 में जारी किए जाएंगे.
IBPS SO से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें...