नई दिल्‍ली: IBPS RRB 2018 ऑफिस असिस्‍टेंट के प्रीलिम्‍स का रिजल्‍ट जारी हो गया है. इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्‍शन (IBPS) की इस परीक्षा में जो लोग बैठे थे वह ibps.in साइट पर जाकर अपना स्‍कोर चेक कर सकते हैं. IBPS RRB ऑफिस असिस्‍टेंट की प्रीलिम्‍स परीक्षा 19 अगस्‍त, 25 अगस्‍त और 1 सितंबर 2018 को हुई थी. अब मुख्‍य परीक्षा 7 अक्‍तूबर 2018 को होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे चेक करें रिजल्‍ट

स्‍टेप 1 : ibps.in पर लॉगिन करें

स्‍टेप 2 : रिजल्‍ट पर क्लिक करें

स्‍टेप 3 : जो जानकारी मांगी गई हो वह भरने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें

स्‍टेप 4 : रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर डिस्‍प्‍ले हो जाएगा

स्‍टेप 5 : उसे डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकाल लें

एडमिट कार्ड जारी हुए

आईबीपीएस ने रिजनल रूरल बैंक्‍स (RRBs) के ऑफिसर स्‍केल 1, 2, 3 मेन्‍स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं. जिन अभ्‍यर्थियों ने प‍रीक्षा के लिए एप्‍लाई किया है वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेंगे. आईबीपीएस ने 3312 वेकैंसी निकाली थी. यह ऑफिसर स्‍केल 1 पोस्‍ट के लिए थी. आईबीपीएस यह परीक्षा 30 सितंबर को कराएगा.