IBPS RRB 2019 की प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) का रिजल्ट डिक्लेयर हो चुका है. आईबीपीएस आरआरबी की प्रिलिम्स परीक्षा का रिजल्ट आईबीपीएस की वेबसाइट ibps.in पर देखा जा सकता है. इस परीक्षा का आयोजन 4-17 अगस्त 2019 के बीच किया गया था. इन परीक्षाओं के तहत विभिन्न बैंकों में पीओ और क्लर्क पोस्ट के लिए भर्ती की जानी है. इस परीक्षा के तहत कुल 8354 पदों पर भर्ती होगी. इन पदों में ऑफिस एसिसटेंट, ऑफिसर स्केल-1, ऑफिसर स्केल-2 (एग्रीकल्चर ऑफिसर), ऑफिसर स्केल-2 (मार्केटिंग ऑफिसर), ऑफिसर स्केल-2 (लॉ), ऑफिसर स्केल-2 (सीए), ऑफिसर स्केल-2 आईटी), ऑफिसर स्केल- 2 (जनरल बैंकिंग ऑफिसर) और ऑफिसर स्केल-2 पदों पर भर्ती होनी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IBPS RRB 2019 प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए आईबीपीएस की वेबसाइट ibps.in पर जाइए. यहां दिए गए लिंक ‘IBPS allotment list declared’ पर क्लिक कीजिए. इसके बाद आपने जिस पोस्ट के लिए एक्जाम दिया है, उस पोस्ट पर क्लिक कीजिए.

इसके बाद आपको अपना लॉगइन क्रिडेंशियल देना होगा. लॉगइन क्रिडेंशियल में रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड की इंट्री करनी होगी. पासवर्ड आपकी जन्मतिथि है जो DD-MM-YY फॉर्मेट में होगी. इसके बाद आपका रिजल्ट आ जाएगा. आप इसे डाउनलोड करके सुरक्षित रख सकते हैं. जिन लोगों ने प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा पास की है, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू राउंट में 100 अंक हैं.