IBPS Recruitment 2022: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा निकाली गई स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) की भर्ती के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो कैंडिडेट्स सरकारी बैंकों में नौकरी करना चाहते हैं, वे जल्द आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 21 नवंबर 2022 है. इसमें देशभर में हिस्सा लेने वाले बैंकों के तहत लॉ ऑफिसर, आईटी अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी, राजभाषा अधिकारी, मानव संसाधन / व्यक्तिगत अधिकारी और मार्केटिंग ऑफिसर के लिए 710 पद हैं. पदों का विवरण

  • आईटी ऑफिसर- 44
  • एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर- 516
  • राजभाषा अधिकारी-25
  • लॉ ऑफिसर-10
  • एचआर/पर्सनल ऑफिसर-15
  • मार्केटिंग ऑफिसर-100

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने वाले बैंक  बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक. उम्र सीमा उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. आवेदन फीस

  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार-  175 रुपये
  • अन्य श्रेणियां - 850 रुपये

जरूरी डिटेल्स प्री एग्जाम 24 और 31 दिसंबर 2022 को होगा. इसके लिए एडमिट कार्ड दिसंबर में जारी किए जाएंगे. वहीं मेन्स एग्जाम 29 जनवरी 2023 को होगा. मेन्स एग्जाम का रिजल्ट फरवरी 2023 में जारी किया जाएगा.  

इस लिंक से डायरेक्ट करें आवेदन

  • आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध आईबीपीएस एसओ भर्ती 2022 लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.