Jobs : बैंकों से जुड़ने का सुनहरा मौका, ऑफिसर ग्रेड के 1599 पदों पर ऐसे करें आवेदन
IBPS ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1599 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर 26 नवंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं.
अगर आप बैंक में नौकरी का अवसर तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन यानी आईबीपीएस में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली हैं. आईबीपीएस ने 20 बैंकों के लिए 1599 स्पेशलिस्ट ऑफिसरों के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर 26 नवंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं. पदों के बारे में तथा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आईबीपीएस की वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर सकते हैं.
इन पदों के लिए करें आवेदन
आईबीपीएस ने विभिन्न बैंकों के लिए 1599 अधिकारियों के पदों पर आवेदन मांगे हैं. ये पद इस प्रकार हैं-
- आईटी ऑफिसर (स्केल-1)
- एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (स्केल-1)
- राजभाषा अधिकारी (स्केल-1)
- लॉ ऑफिसर (स्केल-1)
- एचआर/ पर्सनल ऑफिसर (स्केल-1)
- मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल-1)
आयुसीमा और योग्यता
आईटी ऑफिसर (न्यूनतम 20 वर्ष- अधिकतम 30 वर्ष) योग्यता- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर साइंस/ आईटी/ इलेक्ट्रॉनिक्स में 4 वर्षीय डिग्री. या इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/ कंप्यूटर साइंस/ आईटी/ कंप्यूटर एप्लीकेशन में पीजी डिग्री
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (न्यूनतम 20 वर्ष- अधिकतम 30 वर्ष) योग्यता- एग्रीकल्चर/ हॉर्टिकल्चर/ पशुपालन/ वेटेनरी साइंस/ डेरी साइंस/ मत्स्य विज्ञान/ एग्री मार्केटिंग/ एग्रो फोरेस्ट्री/ फूड साइंस/ एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट/ एग्री इंजीनियरिंग में 4 वर्षीय स्नातक डिग्री
राजभाषा अधिकारी (न्यूनतम 20 वर्ष- अधिकतम 30 वर्ष) योग्यता- अंग्रेजी विषय के साथ स्नातक और हिंदी में पीजी डिग्री या फिर संस्कृत में पीजी डिग्री और हिंदी-अंग्रेजी विषय के साथ स्नातक की डिग्री
लॉ ऑफिसर (न्यूनतम 20 वर्ष- अधिकतम 30 वर्ष) योग्यता- एलएलबी और बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.
एचआर/ पर्सनल ऑफिसर (न्यूनतम 20 वर्ष- अधिकतम 30 वर्ष) योग्यता- स्नातक और दो वर्षीय पीजी डिग्री या फिर पर्सनल मैनेजमेंट/ इंडस्ट्रियल रिलेशन/ एचआर/ एचआरडी/ सोशल वर्क/ श्रम कानून में 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा
मार्केटिंग ऑफिसर (न्यूनतम 20 वर्ष- अधिकतम 30 वर्ष) योग्यता- स्नातक और 2 वर्षीय फुल टाइम एमएमएस (मार्केटिंग)/ दो वर्षीय फुल टाइम एमबीए (मार्केटिंग)/ 2 वर्षीय पीजीडीबीए/ पीजीडीबीएम/ पीजीपीम/ पीजीडीएम
आयुसीमा में छूट
नियमानुसार एससी/एसटी उम्मीदवार के लिए आयुसीमा में वर्ष की छूट, ओबीसी के लिए 3 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवार के लिए 10 वर्ष की छूट दी गई है.
चयन का आधार
ऑफिसर ग्रेड के इन पदों पर योग्य उम्मीदवार के चयन के लिए 2 चरणों में लिखित परीक्षा का आयोजन होगा. दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है. इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन पत्र के साथ 600 रुपये का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा.
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक https://www.ibps.in/wp-content/uploads/CRP_SPL_VIII.pdf को डाउनलोड कर सकते हैं.