IBPS Clerk Recruitment 2022: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) ने क्लर्क पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. देशभर के विभिन्न बैंकों में क्लर्क पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू की जा चुकी है. नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को एक बार IBPS की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन को पढ़ लेना चाहिए.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 11 सरकारी बैंकों में क्लर्क के कुल 6035 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक एंव योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर सिस्टम ऑपरेशन का ज्ञान होना जरूरी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

भर्ती के लिए देनी होगी लिखित परीक्षा

भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी परीक्षा और मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. भर्ती के लिए प्रिलिमनरी परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके बाद मेन्स परीक्षा का आय़ोजन किया जाएगा. इस साल प्रिलिमनरी परीक्षा 28 अगस्त, 3 एवं 4 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. वहीं मेन्स परीक्षा 8 अक्टूबर को होनी है.

जानें आयु सीमा और आवेदन शुल्क

आयु सीमा की बात करें तो यह न्यूनतम 20 वर्ष एवं अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित है. लेकिन सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवारों को इन पदों के लिए 850 रुपये जमा करना होगा. जबकि, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.