इंटरनेट से कमाई के 5 सबसे पॉपुलर तरीके, घर बैठे हर महीने कमा सकते हैं 25,000-30,000 रुपए
How to earn money online: कई काम ऐसे हैं, जो घर बैठे कमाई का मौका देते हैं. बस जरूरत है सही दिशा में कोशिश करने की. ऐसे ही कुछ काम की जानकारी यहां दी गई है.
How to earn money online: 'वर्क फ्रॉम होम' यानी घर से काम, ये वो कीवर्ड है जो भारत में पिछले दिनों Google पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया. एक बिजनेस फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, घर बैठे कमाई करने के लिए रोजाना 6 हजार से ज्यादा लोग इस की-वर्ड को सर्च करते हैं. अगर आप भी कोई ऐसा काम शुरू करना चाहते हैं, जो ऑनलाइन प्रोजेक्ट्स पर आधारित हो तो आप भी ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं. ऐसे काम से जुड़कर आप हर महीने 20 से 30 हजार रुपए कमा सकते हैं.
1. पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर
ये एक ऐसा काम है, जिसे आप कहीं से भी कर सकते हैं. बस आपके पास कम्प्यूटर होना चाहिए. अपना ऑफिस खोलने से लेकर कंपनियों के लिए प्रोजेक्ट बेसिस पर काम करना इस काम में शामिल है. इसमें आपको क्लाइंट से मिलना, ट्रैवलिंग और कॉन्फ्रेन्स अटेंड करना होता है. साथ ही, क्लाइंट्स को फाइनेंशियल एडवाइज (Financial Advice) भी दे सकते हैं. इसके लिए ऐ
वर्चुअल टास्क
TRENDING NOW
Air India में शुरू हुई 96 घंटों की Black Friday Sale, फ्लाइट टिकट्स में बंपर डिस्काउंट, जानिए Promo Code
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
अगले दो महीने में भागने को तैयार ये Navratna Rail PSU शेयर, HDFC Securities ने कहा Buy, जानिए TGT,SL
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
कंपनी से जुड़ने या अपना बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास प्रोफेशनल डिग्री होना जरूरी है. यह काम अच्छी क्रिएटिव स्किल पर निर्भर करता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
2. एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर डेवलपर
नए-नए फीचर्स के फोन, कम्प्यूटर, लैपटॉप, टैब लगातार लॉन्च हो रह हैं. ऐसे में नए ऐप्स ऑर सॉफ्टवेयर डेवलपर्स का काम डिमांड में है. अगर आप इस मामले में प्रोफेशनल्स हैं तो आपका बिजनेस में चार चांद लग सकते हैं. ऑनलाइन ऐप डेवलपमेंट के जरिए पैसा कमाया जा सकता है. कुछ कंपनियां ऐसे प्रोजेक्ट्स देती हैं. Mokriya.com भी इनमें से एक ऐसी कंपनी है. इसके जरिए आप हर महीने 20 से 30 हजार रुपए कमा सकते हैं.
वर्चुअल टास्क
इस काम के लिए सबसे जरूरी है क्रिएटिव स्किल, नए सॉफ्टवेयर डेवलपिंग आइडिया, नए एप्लिकेशन डिजाइन और प्रोग्राम्स, फीचर्स जेनरेट कर सके.
3. ऑनलाइन अकाउंटेंट
ऑनलाइन अकाउंटेंट का काम भी इन दिनों डिमांड है. अपना ऑफिस खोलकर आप कंपनियों से टाइअप कर सकते हैं और उनके अकाउंट्स हैंडल कर सकते हैं. घर बैठे भी आप किसी कंपनी का अकाउंट ऑनलाइन संभाल सकते हैं. इसकी एवज में आप हर महीने 15 से 20 हजार रुपए कमा सकते हैं.
वर्चुअल टास्क
इसके लिए आपको कुछ अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की जानकारी होनी चाहिए. कई अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर ऑनलाइन मौजूद है, यहां से भी मदद ली जा सकती है.
4. ग्राफिक डिजाइनर
आज कई मीडिया हाउस, फिल्म और ऐड एजेंसियां हैं, जहां ग्राफिक डिजाइनर की अच्छी डिमांड है. यहां आप प्रोजेक्ट के हिसाब से फ्रीलांस काम कर सकते हैं. इसके लिए 10 हजार रुपए से लेकर 18 हजार रुपए तक प्रोजेक्ट कमाया जा सकता है.
वर्चुअल टास्क
आपको ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic Designing) से जुडे सॉफ्टवेयर और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर की जानकारी होनी चाहिए. क्रिएटिव स्किल के जरिए ही आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं.
5. मार्केट रिसर्च एनालिस्ट
कॉरपोरेट सेक्टर (Corporate sector) में यह काम बहुत डिमांड में है. मार्केट रिसर्च एनालिस्ट (Market research analyst) का काम बतौर बिजनेस या फिर ऑनलाइन किसी कंपनी से टाइअप करके किया जा सकता है. इसके लिए आपको कंपनी के प्रोडक्ट, क्वालिटी और रेट में कस्टमर्स की राय जानकर डाटा देना होता है. आप इसे अपना पार्ट टाइम बिजनेस (Part time business) भी बना सकते हैं. कंपनियों से प्रोजेक्ट लेकर आप खुद या इम्प्लॉइज से भी करा सकते हैं. एमएचआई ग्लोबल, ऑरबिट्ज वर्ल्डवाइड जैसी कंपनियां के साथ जुड़कर पैसा कमाया जा सकता है.
वर्चुअल टास्क
इसमें रिसर्च करके कंपनी को डाटा और कस्टमर्स का फीडबैक देना होता है. प्रोडक्ट की क्वालिटी को लेकर दूसरे प्रोडक्टस से तुलना करने तक की चीजों का ध्यान रखना होता है. इसके लिए कंपनी 20 से 30 रुपए प्रति माह के हिसाब से पेमेंट भी करती हैं.
10:04 AM IST