हर तरफ चल रहे Layoff के बीच ये आईटी कंपनी देगी 4000 लोगों को नौकरी, यहां जानिए सारी डीटेल्स
सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज इस साल अपने वैश्विक कर्मचारियों की संख्या में 6,000 से लेकर 8,000 तक की बढ़ोतरी करने जा रही है. इनमें से करीब 4,000 कर्मचारियों की भर्ती (Jobs) भारत में की जाएगी.
सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज इस साल अपने वैश्विक कर्मचारियों की संख्या में 6,000 से लेकर 8,000 तक की बढ़ोतरी करने जा रही है. इनमें से करीब 4,000 कर्मचारियों की भर्ती (Jobs) भारत में की जाएगी. हेक्सावेयर ने मंगलवार को बयान में कहा कि कंपनी में फिलहाल लगभग 30,000 कर्मचारी कार्यरत हैं.
हेक्सावेयर के कार्यकारी उपाध्यक्ष और वैश्विक प्रमुख (प्रतिभा आपूर्ति) राजेश बालसुब्रमण्यम ने कहा, ‘‘हम वैश्विक स्तर पर 6,000-8,000 कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना बना रहे हैं. इसमें से लगभग 4,000 कर्मचारी भारत से आएंगे.’’
कंपनी भारत, अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको, पोलैंड और ब्रिटेन में स्थित अपने केंद्रों में भर्ती के लिए अभियान चलाएगी. भारत में भर्ती हैदराबाद, नोएडा, कोयंबटूर, देहरादून और बेंगलुरु सहित कई स्थानों के लिए की जाएगी. नवी मुंबई स्थित कंपनी हेक्सावेयर के 16 देशों में 45 से अधिक कार्यालय हैं.