HDFC Bank ने आयोजित की ये प्रतियोगिता, जीते तो मिलेगी अच्छी नौकरी
देश में निजी क्षेत्र के बड़े बैंक HDFC Bank की ओर से एक हैकेथॉन का आयोजन किया जा रहा है. यदि आप इस हैकेथॉन में दी गई समस्याओं को आसानी से सुलझा लेते हैं तो आपको बैंक में मोटे पैकेज पर डेटा साइंटिस्ट के तौर पर नौकरी मिल सकती है.
देश में निजी क्षेत्र के बड़े बैंक HDFC Bank की ओर से एक हैकेथॉन का आयोजन किया जा रहा है. यदि आप इस हैकेथॉन में दी गई समस्याओं को आसानी से सुलझा लेते हैं तो आपको बैंक में मोटे पैकेज पर डेटा साइंटिस्ट के तौर पर नौकरी मिल सकती है. साथ आपको बैंक की रिस्क एनेलेटिकट टीम के साथ काम करने का मौका भी मिलेगा. बैंक की ओर से ओर से ऐसे डेटा साइंटिस्ट तलाशे जा रहे हैं जो कोडिंग में माहिर हों और जो तरह - तरह की डिजटल समस्याएं सुलझाने में एक्सपर्ट हों. इस हैकेथॉन का आयोजन बैंक के सेंटर ऑफ डिजिटल एक्सिलेंस विभाग (CODE) की ओर से आयोजित किया गया है. इस हैकेथॉन के लिए 03 नवम्बर तक आवेदन किया जा सकता है. चुने गए 05 युवाओं को बेहतर ऑफर दिए जाएंगे.
इन तकनीकों के जानकार को मिल सकती है प्राथमिक्ता
बैंक की ओर से ऐसे व्यक्ति की तलाश की जा रही है जिसे AI, ML जैसी तकनीकों का बेहतर ज्ञान हो. HDFC Bank के डिजिटल बैंकिंग मामलों के कंट्री हेड नितिन चुग ने कहा कि HDFC Bank डिजिटल बैंकिंग और तकनीकी पर कई तरह से काम कर रहा है. हम अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दुनिया की आधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर रहे हैं. ऐसे में हम ऐसे टैलेंट की तलाश कर रहे हैं जो डिजिटल बैंकिंग और तकनीक के मामले में बैंक की सेवाओं को और बेहतर बनाने में सहयोग कर सके. उन्होंने बताया कि इस हैकेथॉन के जरिए चुने गए युवाओं को आकर्षक ऑफर दिए जाएंगे. चुने गए युवाओं को डेटा साइंटिस्ट की पोस्ट दी जाएगी. हमें कोडिंग और मशीन लर्निंग में माहिर युवाओं की तलाश है.
हैकेथॉन से बेस्ट टैलेंट मिलने की उम्मीद
बैंक के रिटेल क्रेडिट एंड रिस्क हेड राजेश कुमार ने इस मौके पर कहा कि इस हैकेथॉन के जरिए हमें बेस्ट टैलेंट मिलने की उम्मीद है. इस टैलेंट के जरिए जिन युवाओं को बैंक में नौकरी मिलेगी वो इस प्रतिस्पर्धा के युग में कम लागत में ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने में काफी मदद करेंगे.