हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) ने सब इंस्पेक्टर और सिपाही के 7110 के लिए निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया है. आवेदन करने की अंतिम तारीख को बढ़ा कर 22 अक्टूबर 2018 कर दिया गया है. इस बारे में एसएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://adv32018.hryssc.in/StaticPages/InstructionPage.aspx पर जानकारी भी उपलब्ध कराई है. वहीं वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आवेदन की फीस 25 अक्टूबर 2018 तक भरी जा सकती है. वहीं जिन आवेदकों को के फार्म में कुछ गलती रह गई है उन्हें फिर से आवेदन करना होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों के लिए है ये भर्ती 

> सिपाही (पुरुष) 5000

> सिपाही (महिला) 1147

> इंडियन रिजर्व बटेलियन ऑफ हरियाणा स्टेट (पुरुष सिपाही) 500 

> सब इंस्पेक्टर (पुरुष)     400 

> सब इंस्पेक्टर (पुरुष/महिला)    63 

ये योग्यता है जरूरी

> सिपाही के पदों के लिए - आवेदन करने के लिए 10+2 या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इसके बराबर की डिग्री होना आवश्यक है. आवेदन कर्ता के पास कक्षा 10 तक हिन्दी/ संस्कृत विषय के तौर पर होना आवश्यक है. 

> सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए - आवेदनकर्ता के पास स्नातक डिग्री होना आवश्यक है. 

क्या है आयु सीमा 

> सिपाही के पदा के लिए 18 से 25 साल 

> सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए 21 से 27 साल 

पे स्केल 

> सिपाही के पद के लिए 21700 - 69100

> सब इंस्पेक्टर के लिए 35400 - 112400

कैसे करें आवेदन

इस भर्ती में रुचि रखने वाले आवेदकों को 22 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. फार्म की कॉपी के साथ आवश्यक डॉक्टमेंट स्कूटनी के दौरान लाने होंगे.