HVPNL Recruitment 2022 latest News in Hindi : हरियाणा विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड (HVPNL), उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (UHBVNL) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (DHBVNL) में कई पदों पर नौकरियां निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत दो मार्च यानी कल से शुरू की जा चुकी है. 31 मार्च 2022 तक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन भेज सकते हैं. असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 62 पदों के लिए यह वैकेंसी निकाली गई है. गेट परीक्षा में पास अभ्यार्थी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए किसी भी तरह का लिखित एग्जाम देने की जरूरत नहीं है. 

जानें कौन कर सकता है अप्लाई

20 से 42 वर्ष के बीच वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में BE/B.Tech या समकक्ष डिग्री होना जरूरी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

ऐसे होगा चयन, जानिए कितनी होगी सैलरी

सैलरी की बात की जाए तो चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर 53100- 167800 पे मैट्रिक्स लेवल-9 के तहत भुगतान किया जाएगा. चयन प्रक्रिया के लिए 100 में से 80 नंबर गेट एग्जाम के परफॉर्मेंस पर रखा गया है जबकि 20 अंक सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभवों पर तय किया जाएगा. इस नौकरी को पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार इसके ऑफिश्यली वेबसाइट पर जाकर जॉब से जुड़ी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें. इसके बाद ही नौकरी के लिए अप्लाई करें.