वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के साथ ही देश में ऐसे पेशेवर लोगों की मांग की जा रही थी, जो कारोबारियों की जीएसटी भरने में मदद करें. इसे देखते हुए सरकार ने नेशनल एकाडेमी ऑफ कस्टमर, इनडॉयरेक्ट टैक्स एंड नॉरकोटिक्स (NACIN) को जीएसटी प्रैक्टिशनर एक्जाम (GST Practitioners Exam 2019) के लिए अधिकृत किया है. ये परीक्षा 14 जून को सुबह 11 बजे से आयोजित होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षा का पैटर्न और पाठ्यक्रम

परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी और इसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में दी जा सकती है. कुल 200 अंकों की परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 100 अंक लाने जरूरी हैं.

इस परीक्षा में सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स एक्ट 2017, इंटीग्रेटेड गुड्स एंड सर्विस टैक्स एक्ट 2017, स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स एक्ट 2017 और गुड्स एंड सर्विस टैक्स रूल 2017 के साथ ही समय समय पर आने वाले नोटिफिकेशन, सर्कुलर और आदेश से प्रश्न पूछे जाएंगे. इस बारे में अधिक जानकारी एनएसीआईएन की वेबसाइट https://nacen.gov.in/ से पाई जा सकती है.