RRB Result 2018 : रेलवे में ग्रुप डी के 62,907 पदों के लिए अगले हफ्ते आएगा रिजल्ट
ग्रुप डी के एग्जाम का रिजल्ट 10 से 15 फरवरी के बीच घोषित किया जाएगा. यह रिजल्ट आरआरबी की सभी वेबसाइट पर जारी किया जाएगा
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप डी के 62,000 से भी अधिक पदों के लि पिछले वर्ष परीक्षा का आयोजन किया था. 17 सितंबर से लेकर 17 दिसंबर तक चले इस एग्जाम में 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने शिरकत की थी. अगले हफ्ते इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. हालांकि परीक्षा के उत्तर पहले ही जारी किए जा चुके हैं.
लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को फिजिकल और मेडिकल एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा. इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का चयन ग्रुप डी के विभिन्न पदों के लिए किया जाएगा.
फिजिकल एग्जाम में उम्मीदवार को 35 किलोग्राम वजन के साथ 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होगी. इसके अलावा एक किलोमीटर की दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा, जिसे उम्मीदवार को 4.15 मिनट में पूरा करना होगा.
माना जा रहा है कि ग्रुप डी के एग्जाम का रिजल्ट 10 से 15 फरवरी के बीच घोषित किया जाएगा. यह रिजल्ट आरआरबी की सभी वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. आरआरबी इस हफ्ते रिजल्ट की आधिकारिक तारीख की घोषणा कर सकता है.
ग्रुप डी के इस रिजल्ट को आप इन वेबसाइट पर देख सकते हैं-
rrbmumbai.gov.in (मुंबई), rrbchennagi.gov.in (चेन्नई), rrbpatna.gov.in (पटना), rrbranchi.gov.in (रांची), rrbcdg.gov.in (चंडीगढ़), rrbald.gov.in (इलाहाबाद), rrbbpl.nic.in (भोपाल), rrbjammu.gov.in (जम्मू) समेत आरआरबी की सभी क्षेत्रीय वेबसाइट पर यह रिजल्ट उपलब्ध रहेगा.