Gramin Dak Sevak Jobs 2023: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. भारतीय डाक विभाग में बिना परीक्षा के 30 हजार से ज्यादा पदों पर पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 23 अगस्त है. इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं आवेदन- www.indiapostgds.online.gov.in Gramin Dak Sevak Jobs 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती इस वैकेंसी के माध्यम से 30041 पदों पर भर्ती की जाएगी. Gramin Dak Sevak Jobs 2023: क्या होनी चाहिए योग्यता इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास कम से कम 10वीं की डिग्री होनी चाहिए. Gramin Dak Sevak Jobs 2023: इसके लिए क्या है उम्र सीमा इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वालों की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए. Gramin Dak Sevak Jobs 2023: ये रही महत्वपूर्ण डेट्स इस दिन से शुरु है आवेदन-3 अगस्त फॉर्म भरने की लास्ट डेट-23 अगस्त, 2023 Gramin Dak Sevak Jobs 2023: कैसे होगा सेलेक्शन इस  पोस्ट के लिए कोई भी परीक्षा नहीं होगी. इसकी भर्ती मेरिट के आधार पर होगी. इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगाय Gramin Dak Sevak Jobs 2023: कितनी मिलेगी सैलरी इस पोस्ट के लिए सेलेक्ट होने पर आपको 10 हजार से लेकर 24,470 रुपये मिलेंगे. Gramin Dak Sevak Jobs 2023: कितना लगेगा फॉर्म फीस इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए जनरल औप ओबीसी का फॉर्म फीस 100 रुपये देने होंगे. वहीं sSC/ST/ महिला के लिए कोई भी फॉर्म फीस नहीं है. ये रहा नोटिफिकेशन लिंक-https://indiapostgdsonline.cept.gov.in/Notifications/Model_Notification.pdf ये रहा आवेदन लिंक-https://indiapostgdsonline.in/ref_validation.aspx