Jobs 2022: बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी नौकरी, इतनी होगी सैलरी, अप्लाई करने के बचे हैं चंद दिन
Government Jobs Without Exam 2022: झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के साथ विभिन्न पदों पर नौकरियां निकाली है.
Government Jobs Without Exam 2022: झारखंड स्वास्थ्य विभाग (Jharkhand Health Department) में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है. झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के साथ विभिन्न पदों पर नौकरियां निकाली है. इसके लिए विभाग की ओर से ऑफिश्यली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
इस नौकरी के लिए अप्लाई करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार विभाद के आधिकारिक वेबसाइट jrhms.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 10 जुलाई 2022 है, ऐसे में उम्मीदवारों को जल्द से जल्द इन पदों के लिए आवेदन करना होगा. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे https://jrhms.jharkhand.gov.in/ पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
400 पदों पर होगी भर्ती, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई
इस भर्ती में कुल 400 पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा. नौकरी को पाने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Sc (Nursing) की डिग्री होनी चाहिए. इस नौकरी के लिए जनरल उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 साल रखी गई है. जबकि अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस के लिए अधिकतम आयु 35 साल है.
इतनी होगी सैलरी, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
इन पदों में कुछ पद ऐसे भी हैं जहां 12वीं पास उम्मीदवारों को लिया जाएगा. ऐसे में अगर आप इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं तो नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लेने के बाद ही अप्लाई करें. किसी भी पद पर होने वाली भर्ती के लिए परीक्षा नहीं लिया जाएगा. बता दें कि उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 25 हजार रुपये और 15 हजार रुपये परफॉर्मेंस बेस्ड इंसेंटिव प्रतिमाह दिया जाएगा.