फॉरेस्ट इंस्पेक्टर पद पर यहां निकली सरकारी नौकरी की वैकेंसी, ₹29200-92300 होगा पे-स्केल
Sarkari Naukri: इस वैकेंसी में कैंडिडेट की उम्र 1 जुलाई 2019 को मिनिमम 18 साल होना चाहिए. इस पद के लिए कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
उत्तराखंड (Uttarakhand) में महज 12वीं पास के लिए फॉरेस्टर (फॉरेस्ट इंस्पेक्टर) पद के लिए सरकारी नौकरी (government jobs) की वैकेंसी निकली है. UKSSSC ने इस पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अगर आप वन विभाग की इस नौकरी में रुचि रखते हैं और इस पद के लिए जरूरी योग्यता पूरी करते हैं तो आप 3 फरवरी 2020 तक इस पद के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. बता दें इस पद के लिए कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन कमीशन (UKSSSC) की इस वैकेंसी में कैंडिडेट की उम्र 1 जुलाई 2019 को मिनिमम 18 साल होना चाहिए.
वैकेंसी में मुख्य बातें
पद का नाम - फॉरेस्टर (फॉरेस्ट इंस्पेक्टर)
खाली पदों की संख्या - 316
योग्यता - 12वीं पास (कृषि या सांइस विषय में)
पे स्केल - ₹29200-92300
उम्र सीमा - 18 से 28 साल
परीक्षा फीस
उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन कमीशन में निकले इस पद की वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 300 रुपये जमा करने होंगे. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या चालान के जरिए कर सकते हैं. इसके अलावा उत्तराखंड के एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट को 150 रुपये परीक्षा फीस जमा करनी है.
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 23 दिसंबर 2019 से
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख - 3 फरवरी 2020
फीस पेमेंट की आखिरी तारीख - 3 फरवरी 2020
लिखित परीक्षा की तारीख - अप्रैल 2020.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
शारीरिक योग्यता भी जरूरी
इस पद के लिए अप्लाई करने वाले पुरुष कैंडिडेट की ऊंचाई 163 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए. इसके अलावा 4 घंटे में 25 किलोमीटर दौड़ने की क्षमता पुरुषों में होनी चाहिए. महिलाओं में 4 घंटे में 14 किलोमीटर तक दौड़ने की क्षमता होनी चाहिए.