Assistant Professor Jobs 2024: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है तमिलनाडु टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड (TN TRB) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 4000 पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए आवेदन 28 मार्च से शुरू होंगे. तो चलिए जानते हैं इसके लिए कौन कर सकता है आवेदन.

इस लिंक से चेक करे नोटिफिकेशन कितने पदों पर होगी भर्ती इस नियुक्ति  के जरिए 4000 पदों पर भर्ती की जाएगी. कब शुरू होगा आवेदन 28 मार्च, 2024- इस दिन से आवेदन शुरू होंगे. 29 मार्च अप्रैल,2024- ये आवेदन की लास्ट डेट है. क्या होनी चाहिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आपके पास संबंधित विषय में 55 फीसदी नंबर के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. . इसके साथ ही आपके पास नेट परीक्षा पास की डिग्री होनी चाहिए. क्या होनी चाहिए उम्र सीमा इस पोस्ट पर अप्लाई करने वालों के लिए आपकी उम्र 57 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अगर आप आरक्षित वर्ग से आते हैं तो आपको आयु सीमा में कुछ छूट की जाएगी. क्या होनी चाहिए सिलेक्शन इस पोस्ट के लिए पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद पास होने वाले को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. कितनी मिलेगी सैलरी इस पोस्ट के लिए अगर आपके सेलेक्शन होता है तो आपको 57,700 से लेकर 1,82,400 रुपये सैलरी दी जाएगी. यहां चेक करें परीक्षा पैटर्न परीक्षा 200 अंको की ली जाएगी, जिसमें दो पेपर की परीक्षा ली जाएगी, जिसमें 1 नंबर के 50 सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा. ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.trb.tn.gov.in/ पर जाएं.
  • वहां होम पेज पर आपको apply assistant professor job का ऑप्शन दिखेगा.
  • वहां एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको सभी डीटेल्स भरनी होगी.
  • सबसे लास्ट में आपको डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा.
  • सभी डीटेल्स चेक करने के बाद आपको सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें.