Sarkari Naukri: LIC हाउसिंग फाइनेंस ने इन पदों पर निकाली वैकेंसी, इस तारीख तक करें अप्लाई
Government jobs: इस पद पर अप्लाई करने के लिए सभी कैटेगरी के कैंडिडेट को 500 रुपये परीक्षा फीस के तौर पर जमा कराना होगा. असिस्टेंट, एसोसिएट और असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए नकली है वैकेंसी.
अगर आप ग्रेजुएट हैं. सीए हैं या एमबीए डिग्री होल्डर हैं तो आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है. दरअसल, LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने अलग-अलग पदों के लिए बड़ी संख्या में वैकेंसी निकाली है. इसके तहत अगर आप जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो आप इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आखिरी तारीख 26 अगस्त है. आपको बता दें कैंडिडेट का सलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
वैकेंसी में मुख्य बातें
पद का नाम - असिस्टेंट, एसोसिएट और असिस्टेंट मैनेजर
सीटों की संख्या - 300
वेतनमान (पे स्केल) - 13980 - 32110 / -, 21270 - 50700 / -, 32815 - 61670 / - रुपये
योग्यता - ग्रेजुएट, सीए या एमबीए/पीजीडीएम
आयु सीमा - 21 से 28 वर्ष
नौकरी करने का स्थान - पूरा भारत
परीक्षा फीस
इस पद पर अप्लाई करने के लिए सभी कैटेगरी के कैंडिडेट को 500 रुपये परीक्षा फीस के तौर पर जमा कराना होगा. कैंडिडेट चाहे तो इसका पेमेंट डेबिट कार्ड. क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, कैशकार्ड, आईएमपीएस या मोबाइल वॉलेट से कर सकते हैं.
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 08 अगस्त 2019 से
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 26 अगस्त 2019
फीस जमा करने की आखिरी तारीख - 26 अगस्त 2019
ऑनलाइन टेस्ट की तारीख - 09 और 10 अक्टूबर 2019.