Government Jobs: देश में IAS, IPS में कितने पदों पर हैं वैकेंसी, केंद्र सरकार ने लोकसभा में दिया पूरा ब्यौरा
Government Jobs: केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि देश में IAS, IPS और IFS के कितने पदों पर रिक्तियां हैं.
Government Jobs: केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि देश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में 1,472 पोस्ट, भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में 864 पोस्ट और भारतीय वन सेवा (IFS) में 1,057 पोस्ट खाली है. केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने एक लिखित उत्तर में कहा कि 1 जनवरी, 2022 तक IAS अधिकारियों के लिए 6,789 पोस्ट, IPS अधकारियों के लिए 4,984 पोस्ट और IFS अधिकारियों के लिए 3,191 पोस्ट अप्रूव्ड हैं. इसमें ने 5,317 IAS अधिकारी, 4,120 IPS अधिकारी और 2,134 IFS अधिकारी पोस्ट पर हैं.
सरकार तेजी से भर रही है वैकेंसी
मंत्री ने कहा, "रिक्तियों का होना और भरना एक सतत प्रक्रिया है. केंद्र सरकार का प्रयास है कि इन सभी वैकेंसी को शीघ्रता से भरा जाए. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) IAS, IPS और IFS में सीधी भर्ती के आधार पर रिक्तियों को भरने के लिए हर साल परीक्षा आयोजित करता है."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या है सरकार की तैयारी
उन्होंने कहा कि सरकार ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के माध्यम से CSE-2021 तक आईएएस अधिकारियों की वार्षिक संख्या बढ़ाकर 180 कर दी है. इसके अलावा, CSE-2022 से CSE-2030 तक सीएसई के माध्यम से हर साल सीधी भर्ती वाले IAS अधिकारियों की भर्ती की सिफारिश करने के लिए एक समिति गठित की गई है.
CSE के माध्यम से IPS अधिकारियों की भर्ती CSE-2020 से बढ़ाकर 200 कर दिया गया है. वहीं, IFS की भर्ती 2022 में बढ़ाकर 150 कर दिया गया है.