Serious Fraud Investigation Office: गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय में कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. ये वैकेंसी अतिरिक्त निदेशक और संयुक्त निदेशक सहित कई पदों के लिए है. जिसके तहत 40 पदों को भरा जाएगा. Serious Fraud Investigation Office ने एक एक सार्वजनिक नोटिफिकेशन में कहा कि वित्तीय लेन-देन, पूंजी बाजार, फॉरेंसिक ऑडिट, जांच, कानून एवं कॉरपोरेट कानून के क्षेत्रों में अतिरिक्त निदेशक, संयुक्त निदेशक और उप निदेशक समेत अन्य 40 पदों पर भर्ती की जाएगी.  उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वे केंद्र या राज्य सरकार/संघ शासित प्रदेशों या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों या अर्ध-सरकारी अथवा स्वायत्त निकायों या सांविधिक संगठनों में बतौर अधिकारी काम कर रहे हों. जानें कहां की जाएगी पोस्टिंग प्रतिनियुक्ति के आधार पर यह पोस्टिंग दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद में एसएफआईओ कार्यालयों में की जाएगी. कहां भेजना होगा आवेदन सूचना में कहा गया कि पात्र अधिकारी निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन को उचित माध्यम से नई दिल्ली में एसएफआईओ के निदेशक को भेज सकते हैं. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के तहत आने वाला एसएफआईओ इस समय सहारा इंडिया समूह की विभिन्न कंपनियों की जांच कर रहा है. 23 मार्च को भी निकली थी वैकेंसी संसद की एक समिति ने कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय से गड़बड़ी करने वाली कंपनियों के खिलाफ जांच में तेजी लाने के लिये गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) से सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति करने को कहा था.वित्त पर संसद की स्थायी समिति ने संसद में बृहस्पतिवार को पेश अपनी रिपोर्ट में कहा कि कुल मंजूर 238 पद में से 150 पद खाली हैं. रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने दावा किया है कि खाली पदों को इस साल भरा जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतने मामलों पर निकली थी वैकेंसी

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ कुल 762 कंपनियों से जुड़े 87 मामले में जांच प्रगति पर हैं. इसको देखते हुए समिति सिफारिश करती कि बजट में वृद्धि का उपयोग चालू वित्त वर्ष के भीतर ही एसएफआईओ में खाली पड़े पदों को भरने के लिए किया जाए.’’