सरकारी कर्मचारियों को वेतन बढ़ने की उम्मीद, 4% DA का मिल सकता है तोहफा
सरकारी कर्मचारियों को जुलाई 2019 में महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की उम्मीद है. अगर ऐसा होता है तो फिर कर्मचारियों का DA बढ़कर 16 फीसदी तक पहुंच जाएगा.
सरकारी कर्मचारियों को जुलाई 2019 में महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की उम्मीद है. अगर ऐसा होता है तो फिर कर्मचारियों का DA बढ़कर 16 फीसदी तक पहुंच जाएगा. 2016 में 7वां वेतनमान लागू होने के बाद DA में यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी होगी. यानि केंद्रीय कर्मचारियों को 3 साल में सबसे ज्यादा फायदा होगा. डीए की गणना करने वाले एजी ऑफिस ब्रदरहुड, इलाहाबाद के पूर्व अध्यक्ष व ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के पूर्व सहायक महासचिव (असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल) हरी शंकर तिवारी ने जी बिजनेस' डिजिटल से खास बातचीत में बताया कि महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी संभव है. यह बढ़कर 5 फीसदी भी हो सकती है. क्योंकि मई और जून के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े अभी नहीं आए हैं.
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, यूपी के महामंत्री आरके निगम ने भी कहा कि इस बार DA में ज्यादा बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. क्योंकि कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) में अप्रैल 2019 के आंकड़ों में महंगाई बढ़ी है.
अप्रैल में 312 था AICPI
अप्रैल 2019 का आल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) बढ़कर 312 हो गया है, जो मार्च 2019 में 309 था. इस आधार पर मंथली बेसिस पर जनवरी में DA 13.39 फीसदी था जो अप्रैल में बढ़कर 15.49 फीसदी पर पहुंच गया. मई और जून के आंकड़े अभी नहीं आए हैं.
जनवरी में 3 फीसदी बढ़ा था DA
जनवरी 2019 में केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. उस समय AICPI 307 था. यानि मासिक आधार पर DA 13.39 फीसदी था. इसके पहले जुलाई 2018 में DA 2 फीसदी बढ़ा था. उस समय AICPI 301 और DA 10.36 फीसदी था. जानकारों के मुताबिक अगर इंडेक्स में 1 माह में 2 अंक की बढ़ोतरी हो रही है तो DA की गणना 16 से 17 फीसदी के आधार पर होगी.
क्या है आधार वर्ष
लेबर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट labourbureau.gov.in पर बताया गया है कि AICPI के लिए आधार वर्ष 2001 है. सरकार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के मई माह के आंकड़े 28 जून को जारी करेगी.
ऐसे होती है गणना
महंगाई भत्ते का प्रतिशत = {(बीते 12 माह के All-India Consumer Price Index (बेस ईयर-2001=100) का औसत -115.76)/115.76}x100