Accountants की प्रतिभा निखारेगा यह विश्वविद्यालय, शुरू किया ये कोर्स
इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की ओर से इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स के साथ मिल कर फाइनेंस एंड कॉस्ट एकाउंटिंग में बी कॉम का कोर्स शुरू किया गया है.
इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की ओर से इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स के साथ मिल कर फाइनेंस एंड कॉस्ट एकाउंटिंग में बी कॉम का कोर्स शुरू किया गया है. इस कोर्स को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य फाइनेंस एंड कॉस्ट एकाउंटिंग में छात्रों की प्रतिभा को और निखारना है. इस कोर्स में एकाउंटेंट्स विशेष तौर पर The Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) दाखिला ले सकते हैं. इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए इग्नू की वेबसाइट www.onlineadmission.ignou.ac.in पर लॉगइन किया जा सकता है.
जनवरी तक भरा जा सकता है फार्म
इग्नू की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार फाइनेंस एंड कॉस्ट एकाउंटिंग में बी कॉम करने के इच्छुक छात्र इस कोर्स के लिए 15 जनवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. छात्रों को यह आवेदन इग्नू की वेबसाइट के जरिए ही करना होगा. ICAI का फाउंडेशन कोर्स कर रहे छात्र भी इस कोर्स मे दाखिला ले सकते हैं. इस कोर्स के लिए 80 अंक ICAI की ओर से व 25 अंक इग्नू की ओर से दिए जाएंगे. यदि कोई छात्र ICAI का फाउंडेशन कोर्स पास कर लेता है तो इग्नू के इस कोर्स के लिए उसके ICAI के अंक अपने आप मिल जाएंगे. इस कोर्स के जरिए छात्र एक साथ दो डिग्री भी प्राप्त कर सकेंगे.
आवेदन के लिए यह है योग्यता
जो छात्र इस कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं उनके लिए 10+2 या इसके समकक्ष कोई परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास करना जरूरी है. साथ ही छात्र को ICAI के फाउंडेशन कोर्स में भी रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिन छात्रों ने ICAI का इंटरमीडिएट कोर्स पास कर लिया है वो भी इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. इसके लिए यह आवश्यक है कि छात्र ने फाउंडेशन कोर्स के सारे पेपर पास कर लिए हों.