GATE 2020 : IIT दिल्‍ली ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE 2020) का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. इसे संस्‍थान की ऑफिशियल साइट पर देखा जा सकता है. http://appsgate.iitd.ac.in से रिजल्‍ट डाउनलोड किया जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि फरवरी 2020 में IIT Delhi ने इसकी Response शीट साइट पर अपलोड कर दी थी. GATE 2020 में इस साल 8.5 लाख एप्‍लीकेंट रजिस्‍टर हुए थे जबकि 685088 ने परीक्षा दी. 18.8% छात्र पास हुए हैं. 

यह परीक्षा इसी महीने की 1, 2, 8 और 9 तारीख को हुई थी. GATE 2020 8 सेशन और 25 विषयों में हुआ था. परीक्षा के एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2020 को जारी हुए थे. परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक थी.

इस ऑल इंडिया लेवल परीक्षा के जरिए देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों (IIT, NIT, IIMC) में Mtech, ME और PHD डॉक्टोरल कोर्सेज में दाखिला मिलता है. इसके अलावा देश की बहुत से PSU (सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम) कंपनियां भी इसी परीक्षा के जरिए भर्तियां करती हैं. यही नहीं बहुत सी स्कॉलरशिप के लिए भी इसी परीक्षा के प्राप्तांक को माना जाता है.

ऐसे करें डाउनलोड

http://appsgate.iitd.ac.in पर जाएं.

लॉगिन करें.

रजिस्ट्रेशन नंबर/Email आईडी और पासवर्ड भरके लॉग-इन करें

यहां रिजल्‍ट दिखेगा, उसे डाउनलोड कर लें.