GATE 2024: अगर आपने भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग (GATE 2024) के लिए आवेदन किया है और एप्लीकेशन फॉर्म में किसी भी तरह की कोई गलती हो गई है तो अब परेशान होने की जरुरत नहीं है. 18 नवंबर से फॉर्म करेक्शन विंडो खोल दिया गया है. आप 24 नवंबर से पहले अपने आवेदन पत्र में सुधार कर लें. तो चलिए जानते हैं इसको लेकर डीटेल. GATE 2024: इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं सुधार आपको अपने फॉर्म में किसी भी सुधार के लिए  आधिकारिक वेबसाइट - gate2024.iisc.ac.in पर जाना होगा. GATE 2024: कब तक कर सकते हैं सुधार आवेदन पत्र में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 18 नवंबर से खुल गई है. इसमें किसी तरह का कोई भी करेक्शन के लिए लास्ट डेट 24 नवंबर है. GATE 2024: कितना देना होगा करेक्शन फीस अगर आपको अपने फॉर्म में कोई भी करेक्शन करनी है तो आपको 500 रुपये लगेंगे. अगर आपने अपने फॉर्म में जेंडर कॉलम में कोई गलती कर दी है तो आपको 1400 रुपये देने होंगे. GATE 2024: किस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड 3 जनवरी को जारी किए जाएंगे. GATE 2024:  किस दिन होगी GATE 2024 की परीक्षा GATE 2024 की परीक्षा  3, 4, 10 और 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी. GATE 2024: इस दिन जारी होगी आंसर की इस परीक्षा की आंसर की 21 फरवरी, 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी. GATE 2024: ऐसे करें करेक्शन करेक्शन के लिए आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं. होम पेज पर CHANGES/MODIFICATIONS IN GATE 2024 APPLICATION FOR A FEE पर क्लिक करें. एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको जिस सेक्शन में बदलाव करना है, उसे कर लें. इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा. पेमेंट कर फॉर्म सब्मिट कर दें. लास्ट में फॉर्म का एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें.