GAIL Recruitment: गेल इंडिया लिमिटेड में 277 पदों पर निकली भर्ती, 2.5 लाख से ज्यादा सैलरी, ये होनी चाहिए योग्यता
GAIL Recruitment 2023: गेल इंडिया लिमिटेड ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है, अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अप्लाई कर दें.
GAIL Recruitment 2023: गेल इंडिया लिमिटेड ने कई पदों पर वैकेंसी निकली है.इस भर्ती अभियान के तहत सीनियर इंजीनियर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Senior Engineer समेत कई पदों पर भर्तियां निकली है. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 277 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार GAIL Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट gailonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.https://gailonline.com/CRApplyingGail.html
क्या होनी चाहिए योग्यता इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या मैकेनिकल/इंस्ट्रूमेंटेशन/इंस्ट्रुमेंटेशन और नियंत्रण / इलेक्ट्रिकल और इंस्ट्रूमेंटेशन / केमिकल न्यूनतम के साथ 65% अंक होने चाहिए. इसके अलावा एक्पीरिएंस भी मांगा गया है. यहां देखे नोटिस लिंक-Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सैलरी डिटेल्स- इस वैकेंसी में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग सैलरी है.
- सीनियर इंजीनियर ग्रेड ई2- 60,000 रुपये से 1,80,000 रुपये तक
- चीफ मैनेजर ग्रेड ई 5- 90,000 रुपये से 2,40,00 रुपये तक
- सीनियर इंजीनियर (Chemical)- 60,000 रुपये से 1,80,000 रुपये तक
- सीनियर इंजीनियर (Mechanical)- 60,000 रुपये से 1,80,000 रुपये तक
- सीनियर इंजीनियर (Electrical)- 60,000 रुपये से 1,80,000 रुपये तक
- सीनियर इंजीनियर (Instrumentation)- 60,000 रुपये से 1,80,000 रुपये तक
- सीनियर इंजीनियर (GAILTEL TC/TM)- 60,000 रुपये से 1,80,000 रुपये तक
- सीनियर इंजीनियर (Metallurgy)- 60,000 रुपये से 1,80,000 रुपये तक
- सीनियर ऑफिसर (Fire & Safety)- 60,000 रुपये से 1,80,000 रुपये तक
- सीनियर ऑफिसर (Marketing)- 60,000 रुपये से 1,80,000 रुपये तक
- ऑफिसर ग्रेड ई 1- 50,000 रुपये से 1,60,000 रुपये तक
GAIL Senior Engineer ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट- gailonline.com पर जाएं.
- वेबसाइट की होम पेज पर Current Openings के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद CAREER OPPORTUNITIES IN VARIOUS DISCIPLINES के लिंक पर जाएं.
- अगले पेज पर Apply Online के लिंक पर जाएं.
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन कर डीटेल्स भरें.
- फॉर्म भरने के बाद प्रिंट ले लें.