EXIM Bank Recruitment 2022: बैंक में नौकरी करने की ख्वाहिश लिए लाखों युवा दिन-रात मेहनत करते हैं. सरकारी से लेकर प्राइवेट बैंक की भर्तियों के नोटिफिकेशन आते ही बस एक नौकरी के लिए यह तुरंत अप्लाई करते हैं. ऐसे में अगर आप भी बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए एक काम की खबर सामने आई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयात-निर्यात क्षेत्र में सरकारी नौकरी हासिल करने का यह युवाओं के पास एक शानदार मौका है. भारतीय निर्यात-आयात बैंक (EXIM बैंक) ने ऑफिसर के पदों के लिए नौकरियां निकाली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए EXIM Bank की आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

6 अगस्त 2022 तक कर सकते हैं अप्लाई

इंडिया एग्जिम बैंक (EXIM Bank Recruitment 2022) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बिजनेस डेपेलपमेंट, क्रेडिट, ऑपरेशंस और क्रेडिट कंट्रोल विभागों में ओसी के कुल 19 पदों पर भर्तियां की जानी है. आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार, 22 जुलाई से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 6 अगस्त 2022 तक इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

यहां अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. वहीं इस नौकरी के लिए अधिकतम आयुसीमा 55 वर्ष होनी चाहिए. इंडिया एग्जिम बैंक में नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. पदों के अनुसार इंटरव्यू की तारीख की जानकारी बैंक द्वारा जल्द ही घोषित की जाएगी.