EPFO Payroll Data: EPFO ने जुलाई में जुड़े नए सब्सक्राइबर्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं. जुलाई कुल 18.23 लाख नए सब्सक्राइबर्स जुड़े. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक नए सब्सक्राइबर्स की संख्या पिछले साल के मुकाबले 24.48 फीसदी ज्यादा है. श्रम मंत्रालय के मुताबिक नए जुड़े सदस्यों में 10.58 लोगों को नई नौकरी मिली है.

नए जुड़े 10.58 लाख सदस्यों की उम्र 18-25 साल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी आंकड़ों के मुताबिक EPFO जॉइन करने वाले नए सदस्यों में बढ़त का यह ट्रेंड अप्रैल 2022 से लगातार जारी है. नए जुड़े 10.58 लाख सदस्यों में करीब 57 फीसदी की उम्र 18 से 25 साल के बीच है. जुलाई के दौरान करीब 4.07 लाख सदस्य EPFO से बाहर निकले और 11.72 लाख सदस्यों ने EPFO को छोड़ा और फिर दोबारा जॉइन किया. दोबारा जॉइन करने वाले सदस्यों ने फंड ट्रांसफर करके या  फिर फाइनल सेटलमेंट के विकल्प के जरिए फिर से सदस्यता हालिस की. इसमें ई-इनिशियेटिव की आसान प्रक्रिया का काफी योगदान रहा. 

 

नए सब्सक्राइबर्स में महिलाएं सबसे आगे

पेरोल के आंकड़ों में जुलाई में महिला सदस्यों की संख्या 4.06 लाख रही, जो पिछले साल की तुलना में 34 फीसदी ज्यादा है. EPFO से जुड़ने वाले नए सदस्यों में महिला कर्मचारियों की हिस्सेदारी 27.54 फीसदी रही, जो पिछले 12 महीनों में सबसे ज्यादा है. यह संकेत देता है कि संगठित कर्मचारियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. राज्यवर आंकड़ों पर नजर डालें तो मासिक आधार पर सब्सक्राइबर्स सबसे ज्यादा जुड़ने वाले सदस्य तमिलनाडु से रहे फिर दिल्ली, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश से रहे.

जुलाई के दौरान नए जुड़ने वाले राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, हरियाणा, गुजरात और दिल्ली ने फिर से बाजी मारी. इन राज्यों से करीब 12.46 लाख नए सब्सक्राइबर्स जुड़े, जो देश में कुल जुड़े सभी उम्र के सब्सक्राइबर्स में 68.36 फीसदी हिस्सेदारी है. बता दें कि  EPFO अप्रैल 2018 से हर महीने पेरोल का आंकड़ा जारी करता है.

घर बैठे चेक कर सकते हैं PF बैलेंस

अगर आप अपने फोन से मिस्ड कॉल कर पीएफ बैलेंस जानना चाहते हैं, तो सबसे पहले PF अकाउंट होल्डर का नंबर रजिस्टर होना चाहिए. हालांकि, इसके लिए आपका नंबर रजिस्टर होना जरूरी होना चाहिए. रजिस्टर नंबर से ही आप मिस्ड कॉल करने पर PF बैलेंस का पता कर पाएंगे. इसके लिए आपको 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना होगा. मिस्ड कॉल करने के कुछ ही समय बाद PF अकाउंट की जानकारी आपके मोबाइल पर SMS के द्वारा आ जाएगी.