आने वाली है नौकरियों की बहार! इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर कंपनियां करेंगी अप्रेंटिस की हायरिंग, जानिए पूरी डीटेल्स
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल की दूसरी छमाही में 92 प्रतिशत कंपनियां इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में अप्रेंटिस को जोड़ना चाहती है. जुलाई-दिसंबर, 2021 में यह संख्या केवल 18 प्रतिशत रही थी.
अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि इस साल दिसंबर तक बड़ी संख्या में कंपनियां अप्रेंटिस की हायरिंग की योजना बना रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक 2022 की दूसरी छमाही यानी जुलाई-दिसंबर की अवधि में अपने अप्रेंटिस की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही हैं.
पिछले साल के मुकाबले ज्यादा होगी हायरिंग
रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा साल की दूसरी छमाही में 77 प्रतिशत की कंपनियां अपने अप्रेंटिस टैलेंट को बढ़ाने की योजना है. 2021 में यह संख्या 45 प्रतिशत थी. TLDA के चीफ बिजनेस ऑफिसर (CFO) सुमित कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रभाव के बाद कारोबार वापस लौट रहा है. कंपनियां केवल अनुभवी पेशेवरों को नहीं, बल्कि अप्रेंटिस को भी काम पर रखने में रुचि दिखा रही हैं.
रिपोर्ट शामिल हुई 789 कंपनियां
टीमलीज डिग्री अप्रेंटिसशिप (TLDA) की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियां 2022 की दूसरी छमाही में टैलेंट के सोर्स के रूप में प्रशिक्षुओं यानी अप्रेंटिस को जोड़ना चाहती हैं. इस रिपोर्ट में 12 शहरों और 24 क्षेत्रों को शामिल किया गया है. साथ ही सर्वे में 789 कंपनियों की राय ली गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इस सेक्टर में ज्यादा होगी अप्रेंटिस की हायरिंग
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल की दूसरी छमाही में 92 प्रतिशत कंपनियां इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में अप्रेंटिस को जोड़ना चाहती है. जुलाई-दिसंबर, 2021 में यह संख्या केवल 18 प्रतिशत रही थी.