फ्री में करें JEE EXAM की तैयारी, शिक्षा मंत्रालय लेकर आया है 45 दिन का क्रैश कोर्स, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
SATHEE APP: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आईआईटी कानपुर के सहयोग से जेईई, एनईईटी और विभिन्न प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए 'साथी' पोर्टल शुरू किया है. इसमें अभी तक 60,000 से अधिक छात्र अपना पंजीकरण करा चुके हैं.
Free JEE preparation: कई बार ऐसा होता है कि आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से कई छात्रों को बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ती है. इसके साथ ही महंगी फीस के कारण छात्र अपनी पढ़ाई के लिए कोचिंग में एडमिशन न ले पाने के कारण सही से तैयारी नहीं कर पाते. लेकिन अब आपको पैसे की कमी की वजह से पढ़ाई छोड़ने की जरूरत नहीं है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आईआईटी कानपुर के सहयोग से जेईई, एनईईटी और मेडिकल परीक्षा की तैयारी के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल का नाम साथी 'SATHEE' है. जिसकी मदद से आप फ्री में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके लिए कैसे करना होगा रजिस्ट्रेशन.
अब तक 60 हजार से ज्यादा छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशनhttps://sathee.prutor.ai/ पर जाएं. यहां आपको होम पेज पर sathee jee start now का लिंक दिखेगा. वहां क्लिक करते ही आपको एक फॉर्म दिखेगा. उस फॉर्म में अपनी सभी जानकारी भर दें. इसके बाद आप ऑनलाइन क्लासेज कर सकते हैं. इसके अलावा आप किसी भी तरह के नोट्स या ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हैं.
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आईआईटी कानपुर के सहयोग से जेईई, एनईईटी और विभिन्न प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए 'साथी' पोर्टल शुरू किया है. इसमें अभी तक 60,000 से अधिक छात्र अपना पंजीकरण करा चुके हैं. छात्रों की सहायता के लिए जेईई जैसी परीक्षाओं को देखते हुए 45 दिनों का क्रैश कोर्स शुरू किया गया है. यह पोर्टल शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग की एक पहल है. आईआईटी कानपुर के इस सहयोग से न केवल जेईई व एनईईटी बल्कि विभिन्न राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग और अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सकेगी. 'साथी' पोर्टल 'प्रवेश परीक्षा के लिए स्व-मूल्यांकन, परीक्षण और सहायता' है. 5 भाषाओं में उपलब्ध होगा कोर्स केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को इस सुविधा के बारे में शिक्षकों और छात्रों को सूचित करने के लिए लिखा है. मंत्रालय के मुताबिक इस पोर्टल का उपयोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और जानकारी के लिए किया जा सकता है. शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि जेईई और अन्य इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों का समर्थन करने के लिए, 21 नवंबर 2023 को आईआईटी टॉपर्स, शिक्षाविदों और विषय विशेषज्ञों द्वारा क्यूरेट किया गया. जेईई का 45 दिनों का क्रैश कोर्स शुरू किया गया है. यह क्रैश कोर्स अंग्रेजी समेत 5 भाषाओं में उपलब्ध है. 22 भारतीय भाषाओं में अनुवाद कर सकते हैं नोट्स अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित अनुवाद उपकरण (artificial intelligence-based translation tools) विकसित किया है. शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक यह उपकरण 22 भारतीय भाषाओं में अनुवाद करने की क्षमता रखता है. इस पोर्टल के बारे में जानकारी के लिए लोगों को पहले जागरूक करना होगा. इसके लिए कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में कई कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित किए गए हैं. मंत्रालय ने बताया कि 12 दिसंबर, 2023 तक 'साथी' प्लेटफॉर्म पर 60,000 से अधिक छात्र रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. सोमवार को यह जानकारी लोकसभा में शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने एक लिखित उत्तर में दी. किसी भी जानकारी के लिए आप sathee@iitk.ac.in इस ईम-मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं. ऐसे करें रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन के लिए आप साथी ( sathee) के आधिकारिक लिंक