Jobs 2022: दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश होगी खत्म, DSSSB ने 500 से अधिक पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें डीटेल्स
DSSSB Recruitment 2022: डीएसएसएसबी ने पीजीटी, टीजीटी, डिप्टी मैनेजर, अकाउंटेंट जैसे 547 पदों पर वैकेंसी निकाली है.
DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने कुछ पदों पर नौकरियां निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. डीएसएसएसबी ने पीजीटी, टीजीटी, डिप्टी मैनेजर, अकाउंटेंट जैसे 547 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों को कुछ बातों की जानकारी हासिल कर लेना अनिवार्य है.
टीजीटी, पीजीटी, मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर, असिस्टेंट स्टोर कीपर, स्टोर अटेंडेंट, अकाउंटेंट, टेलर मास्टर, पब्लिकेशन असिस्टेंट के पदों पर होने वाली इन भर्तियों के लिए 28 जुलाई 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जो कि अगले महीने के 27 अगस्त तक जारी रहेगी. उम्मीदवार 27 अगस्त तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
यहां से कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई
उम्मीदवार डीएसएसएसबी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in के जरिए कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. आयु सीमा की बात करें तो मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर, टेलर मास्टर के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल तय की गई है. बाकी अलग-अलग पदों के हिसाब से आयु सीमा निर्धारित की गई है.
ऐसे होगा चयन, इतनी देनी होगी आवेदन शुल्क
इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा के विषयों के बारे में नोटिफिकेशन कर जानकारी दी जाएगी. आवेदन फीस की बात करें तो अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये देने होंगे. जबकि एससी, एसटी, महिलाएं व दिव्यांग वर्ग को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता को ध्यान से पढ़ लें.