मास्टर डिग्री वालों के लिए साइंटिस्ट बनने का मौका, 50 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई, जानें डीटेल
DRDO Recruitment 2023: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में वैज्ञानिक के पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए 50 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
DRDO Recruitment 2023: अगर आपके पास मास्टर डिग्री है और आप साइंटिस्ट बनना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने साइंटिस्ट के कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन 21 अक्टूबर से शुरु हो जाएंगे. तो चलिए जानते हैं डीटेल.drdo.gov.in पर जाएं. होमपेज पर करियर पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. इसके बाद आपको साइंटिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आपको कई पोस्ट के लिए अप्लाई लिंक दिखेगा. एक नया फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपके सभी जानकारी भरनी होगी. जानकारी भरने के बाद पेमेंट कर दें. सब्मिट करने से पहले फॉर्म का एक प्रिंट आउट रख लें.
DRDO Recruitment 2023: इस लिंक से करना होगा आवेदन इस पोस्ट भर्ती परीक्षा के लिए आपको DRDO के आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाना होगा. DRDO Recruitment 2023: किन पदों पर होगी भर्ती DRDO के नोटिफिकेशन में बताया गया कि इस पोस्ट के जरिए 51 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी. इस वैकेंसी के माध्यम से वैज्ञानिक सी, वैज्ञानिक डी, वैज्ञानिक ई और वैज्ञानिक एफ के पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके जरिए वैज्ञानिक 'सी के 27 पोस्ट, वैज्ञानिक 'डी के 8 पोस्ट, वैज्ञानिक 'ई के 14 पोस्ट और वैज्ञानिक 'एफ' के 2 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी. DRDO Recruitment 2023: महत्वपूर्ण डेट्स 21 अक्टूबर-2023- इस दिन से शुरू होगा आवेदन. 17 नवंबर 2023-ये है आवेदन की लास्ट डेट DRDO Recruitment 2023: पोस्ट के लिए कौन कर सकता है अप्लाई इस पोस्ट के लिए 50 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. DRDO के नोटिफिकेशन में बताया गया कि इसके लिए वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जो पास फर्स्ट क्लास बैचलर डिग्री हो. इसके साथ ही उनके पास टेक/मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास काम का अनुभव भी होना चाहिए. यहां हर पोस्ट के काम का अनुव अलग-अलग बताए गए हैं. तो चलिए जानते हैं किस पोस्ट के लिए क्या है उम्र सीमा वैज्ञानिक एफ के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 50 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए. वहीं, वैज्ञानिक ई के लिए 50 साल, वैज्ञानिक डी 50 वर्ष वैज्ञानिक सी 40 वर्ष DRDO Recruitment 2023: इतना मिलेगा वेतन इस पोस्ट पर सेलेक्शन होने के बाद आपको लाख रुपये तक सैलरी दी जाएगी. DRDO Scientist Recruitment ऐसे करें आवेदन आधिकारिक वेबसाइट