Delhi Recruitment 2018 : दिल्ली में स्थित चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय ने सीनियर रेजिटेंड व जूनियर रेजिडेट डॉक्टरें के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों को भरने के लिए 11 व 12 अक्टूबर को Walk-in-Interview का आयोजन किया गया है. ऐसे में इंटरव्यू में जाने से पहले सभी इच्छुक कैंडिडेट ये जांच लें कि वो मांगी गई योग्यता को पूरा करते हैं कि नहीं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों के लिए Walk-in-Interview का आयोजन 11 व 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से किया गया है. 11 अक्टूबर को सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए इंटरव्यू आयोजित किया गया है वहीं 12 अक्टूबर को जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा.

इन पदों के लिए होंगे इंटरव्यू

पेडियेट्रक्स     (Paediatrics)    07 पद

रेडियोलॉजिस्ट (Radiology)    03 पद

डेरमटिलॉजिस्ट (Dermatology)    01 पद

एनीस्थीसिया (Anesthesia)    03 पद

पेडियेटिक सर्जरी(Ped. Surgery)    01 पद

जूनियर रेजिडेंट (Junior Resident)    07 पद

क्या है शैक्षिक योग्यता

सीनियर रेजिडेंट : इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता MBBS with Post graduate degree या किसी विशेष विषय में डिप्लोमा है. आवेदन करने वाले ने अपना इंटर्नशिप पूरा किया हो.

जूनियर रेजिडेंट : आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBBS होना अनिवार्य है. वहीं इंटर्नशिप पूरी होना भी अनिवार्य है.

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए एक प्रारूप निर्धारित किया गया है. आवेदन करने के बाद दिल्ली में गीता कालोनी स्थित चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के कांफ्रेंस हॉल में Walk-in-Interview के लिए उपस्थित होना होगा.

क्या होगा वेतन

चयनित होने वाले आवेदकों का बेसिक वेतन 56100 रुपये होगा. नियमों के तहत अलग से भत्ते भी मिलेंगे. सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरें के लिए आयु सीमा 33 वर्ष व जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए आयु सीमा 30 साल निर्धारित की गई है.