CUET UG 2023 Examination city slip: सीबीएसई समेत कई राज्यों के बोर्ड्स ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. 12वीं पास कर चुके छात्रों के लिए अब अगला पड़ाव कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET) 2023 है. नेशनसल टेस्टिंग एजेंसी ने सिटी स्लिप जारी करने के तारीख की घोषणा कर दी है. एनटीए ने कहा है कि जो छात्र सीयूईटी यूजी 2023 की परीक्षा देने वाले हैं, वह cuet.smarth.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. 

14 मई 2023 को जारी होगी सिटी स्लिप

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा की सिटी स्लिप 14 मई 2023 को जारी होगी. पहले ये स्लिप 30 अप्रैल 2023 को रिलीज होने वाली थी. हालांकि, ज्यादा रजिस्ट्रेशन होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. वहीं, एडमिट कार्ड एग्जामिनेशन से तीन दिन पहले जारी होगा. सीयूईटी यूजी 2023 की परीक्षा 21 मई 2023 से शुरू होगी. ये 31 मई 2023 तक चलेगी.  वहीं, सीयूईटी पीजी परिक्षा के एप्लिकेशन फॉर्म को एडिट करने का आज आखिरी दिन है.

ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप (How to Download CUET UG Exam city slip at cuet.samarth.ac.in)

सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर विजिट करें. 
  • होम पेज पर city intimation slip लिंक पर क्लिक करें. 
  • अपने लॉग इन क्रेडिंशियल्स को दर्ज करें. 
  • सिटी स्लिप आपके सामने आ जाएगी.
  • भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर और प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें.

ऐसे एडिट करें सीयूईटी पीजी फॉर्म (How to Edit CUET PG Application form)

 

सीयूईटी पीजी एप्लिकेशन फॉर्म एडिट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.

  • CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट करें.

  • होमपेज पर CUET PG 2023 करेक्शन विंडो लिंक पर क्लिक करें.
  • अपने अकाउंट में लॉग इन करें और निर्देश के अनुसार एप्लिकेशन फॉर्म को एडिट करें.
  •  CUET पीजी एप्लिकेशन फॉर्म में बदलाव को सेव करें. फॉर्म को सब्मिट कर दें.
  • भविष्य के लिए एक कॉपी इसकी डाउनलोड कर लें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दो शिफ्ट्स में होंगे एग्जाम

 

सीयूईटी के एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट शाम तीन बजे से पांच बजे तक होगी. परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी.