CUET PG Registration 2024: सीयूईटी पीजी 2024 के लिए जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, मार्च में होगी परीक्षा, ये रहा लिंक
CUET PG Registration 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (CUET PG 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु कर देगा. यह परीक्षा मार्च में होगी.
CUET PG Registration 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (CUET PG 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर देगी. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, एनटीए CUET PG 2024 की परीक्षा 11 से 28 मार्च तक आयोजित की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए आप NTA की वेबसाइट पर जा सकते हैं.cuet.nta.nic.in और nta.ac.in पर जाकर आवेदन शरु होने पर रजिसेट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन पत्र जमा करने की डेट अभी जारी नहीं की गई है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पीजी 11 से 28 मार्च, 2024 के बीच आयोजित की जाएगी. CUET PG Registration 2024: कितना लगेगा आवेदन शुल्क रजिस्ट्रेशन शुरु होने के बाद उम्मीदवार अपना आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं. किसी अन्य माध्यम से शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऑनलाइन भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग या यूपीआई वॉलेट के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा. किसी भी परिस्थिति में शुल्क वापस नहीं किया जाएगा. शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए एनटीए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, सीयूईटी पीजी परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में आयोजित की जाएगी. CUET PG Registration 2024: हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क अगर आपको कोई समस्या हो तो उम्मीदवार एनटीए की हेल्पलाइन 011-40759000 / 011 – 69227700 पर फोन करके या जारी की गई आईडी cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल करके संपर्क कर सकते हैं. CUET PG Registration 2024: CUET में कितने सब्जेक्ट होते हैं? सीयूईटी 2024 विषयों की लिस्ट में कुल 4400 सब्जेक्ट हैं. CUET PG Registration 2024: ऐसे करना होगा आवेदन
CUET PG Registration 2024: इस दिन होगी परीक्षा अगर आप CUET PG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने सभी डीटेल्स दर्ज करने होंगे.
- डीटेल्स के बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे.
- सबसे लास्ट में पेमेंट कर फॉर्म सब्मिट कर दें.
- फॉर्म की एक कॉपी भी अपने पास प्रिंट कर रख लें.