CTET Result 2023 Date: Check Passing Marks: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही सेंट्रल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) का रिजल्ट जारी कर सकता है. ये सप्ताह या फिर महीने के अंत तक ये रिजल्ट आने की उम्मीद है. कैंडिडेट्स अपना रिजल्टी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर चेक कर सकते हैं. गौरतलब है कि 17 फरवरी को आंसर की को लेकर आपत्ति दर्ज करने वाला विंडो बंद हो चुका है. इस साल सीटीईटी की परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू हुई थी और सात फरवरी तक चली थी.

इतने है परीक्षा के पासिंग मार्क्स (CTET Passing Marks)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोर्ड ने सीटीईटी परीक्षा के पासिंग मार्क्स जारी कर दिए थे. वेबसाइट के मुताबिक जनरल कैटगरी के कैंडिड्टेस के लिए पासिंग मार्क्स 60 फीसदी निर्धारित किए गए हैं. वहीं, एससी और एसटी वर्ग के छात्रों के लिए 55 फीसदी अंक लाना जरूरी है. गौरतलब है कि सीबीएसई द्वारा 14 फरवरी को आंसर की जारी हुई थी. इस पर 17 फरवरी तक आपत्ति दर्ज कराने के लिए समय था. अब ये विंडो बंद हो गया है.   

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट (How to check CTET Results online)

 

  • सीटीईटी 2023 का रिजल्ट चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
  • सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर CTET Results के लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉग इन और अन्य क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा. आप इसे चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
  • आप भविष्य के लिए इसकी हार्डकॉपी का प्रिंट आउट निकाल रख सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आपको बता दें कि रिजल्ट के साथ-साथ फाइनल आंसर शीट भी जारी की जाएगी. सीबीएसई उम्मीदवारों को सीटीईटी 2023 का स्कोरकार्ड देगा. वहीं, परीक्षा में सफल हुए सभी छात्रों को डिजिटल प्रारूप में प्रमाण पत्र देगा. मार्कशीट और सर्टिफिकेट में डिजिटल सिग्नेचर होंगे.