CTET 2019: केद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कराई जा रही CTET परीक्षा के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 18.09.2019 है. ऐसे में अगर आपने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो जल्द करा लें. आखिरी दिन ज्यादा संख्या में एप्लीकेशन आने की संभावना को देखते हुए CBSE ने दो एक्स्ट्रा सर्वर लगाए हैं ताकि आसानी से लोग आवेदन कर सकें. आवेदन करने के इच्छुक लोगों को CTET की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

आज रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख
CTET 2019 के लिए जो लोग रजिस्ट्रेशन कराएंगे उन्हें 23 सितंबर तक इग्जामनेशन फीस भरने का मौका मिलेगा. इस इक्जाम के जरिए आवेदन 18 अगस्त से भरा जा रहा है. परीक्षा संबंधित जानकारी बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर डाल रखी है. इसमें सिलेबस, इक्जामेश्न फीस सहित सभी तरह की जानकारियां दी गई हैं. सीटीईटी का इक्जाम 8 दिसंबर को होगा. इसके लिए देश भर मे लगभग 110 इक्जामनेशन सेंटर बनाए गए हैं.  
 
जुलाई में हुई परीक्षा में 23.77 लाख पास हुए
CBSE साल में दो बार (जुलाई और दिसंबर) CTET परीक्षा आयोजित करता है. 7 जुलाई को आयोजित हुई सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट 30 जुलाई को आया था.  जुलाई में आयोजित की गई CTET परीक्षा में 29 लाख 22 हजार परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं इग्जाम में 23 लाख 77 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए.
 
114 शहरों में हुआ था इग्जाम
 सीबीएसई की मानें तो पहली बार CTET का रिजल्ट मात्र 23 दिनों में जारी कर दिया गया. इनमें से 3.52 लाख परीक्षार्थी पास हो गए. ये इक्जाम 114 शहरों में आयोजित किया गया था.