देश में एक ओर जहां कोरोना (Coronavirus) का आतंक मचा हुआ है. वहीं, दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने एक लाख से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. कंपनी ने बताया कि कोरोना के चलते लोगो ने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है, जिसके कारण ऑनलाइन आडर्स में काफी इजाफा हुआ है. ग्राहकों को समय पर ऑर्डर पहुंचाने के लिए अमेजन एक लाख पदों पर भर्ती करेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर हो रहे लोग

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते भारी संख्या में ग्राहक अपनी आवश्यकताओं की पूर्ती के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आ रहे हैं. अमेजन की तरह ही कई यूएस सूपरमार्केट भी ऑनलाइन ऑर्डर्स को पूरा करने के लिए नई भर्तियां कर रही हैं.

निकालेगा एक लाख वैकेंसी

अमेजन ने बताया कि अमेरिका में ऑनलाइन ऑडर्स में हुई बढ़ोत्तरी को संभालने के लिए एक लाख डिलिवरी वर्कर्स की भर्ती करेगी. इसके साथ ही अमेजन ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'हम चाहते हैं कि वे लोग जाने कि हम उनका अपनी शर्तों पर स्वागत कर रहे हैं, जब तक कि परिस्थितियां सामान्य नहीं हो जातीं और उनका पुराना नियोक्ता उन्हें वापस नौकरी नहीं दे देता.'

कोरोना के कारण गई लाखों नौकरियां

बता दें इस समय देश में एक ओर जहां करोड़ों लोग अपनी नौकरी से हाथ धो बैठे हैं. वहीं, अमेजन ने लाखों बेरोजगारों को नौकरी देने का प्लान बनाया है.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

अब तक सामने आ चुके इतने केस

भारत की बात करें यहां अभी तक कोरोना के 275 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 26 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही यहां मरने वालों की संख्या 5 है. वहीं, पूरी दुनिया में अब तक कोरोना के 2,77,300 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से मरने वालों की संख्या 11,431 है.