प्रमुख आईटी कंपनी कॉग्निजेंट (Cognizant) ने रविवार को कहा कि वह नए इंजीनियरिंग स्नातकों को 4 से 12 लाख रुपये का वेतन (Salary) देती है और सोशल मीडिया (Social Media) पर जिस वेतन का जिक्र किया जा रहा है, वह गैर-इंजीनियरिंग स्नातक डिग्री धारकों के लिए है. गौरतलब है कि कंपनी को नये भर्ती होने वालों के लिए 2.52 लाख रुपये वार्षिक वेतन की पेशकश करने पर सोशल मीडिया में आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी को महज एक प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि करने के लिए भी सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा. हालांकि, यह 1-5 प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि का निचला दायरा है, जिसे कंपनी ने व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर दिया है. कॉग्निजेंट हर साल विभिन्न भूमिकाओं के लिए नए इंजीनियरों और गैर-इंजीनियरिंग स्नातकों को नियुक्त करती है. 

कॉग्निजेंट अमेरिका के अध्यक्ष सूर्य गुम्मादी ने कहा, ''गैर-इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि की प्रतिभाओं के लिए हमारी हाल की भर्ती सूचना को बहुत गलत तरीके से पेश किया गया. लगभग 2.52 लाख रुपये प्रति वर्ष के वेतन वाली यह नौकरी केवल तीन वर्षीय स्नातक डिग्री वाले उम्मीदवारों के लिए थी, इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए नहीं.'' 

उन्होंने आगे कहा कि नए इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए हमारा वार्षिक पारितोषिक चार लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये प्रति वर्ष तक है. यह नियुक्ति की श्रेणी, कौशल और अत्याधुनिक उद्योग में मान्यता प्रमाणपत्र पर निर्भर करता है.

(भाषा से इनपुट के साथ)