नौकरीपेशा लोगों के लिए ईपीए यानी एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड बहुत जरूरी है. यह एक रिटायरमेंट प्लान की तरह है. इसमें निवेश का फायदा लंबी अवधि में मिलता है. रिटायरमेंट के वक्त किए गए विथड्रॉल क्लेम से एक एक्युमुलेटेड प्रोविडेंट फंड मिलता है. पहले लोग नौकरी बदलने के वक्त अपना फंड ट्रांसफर करा लेते थे. लेकिन, पिछले कुछ वर्षों में ईपीएफओ के रिकॉर्ड निकासी के लिए ज्यादा आवेदन देखने को मिले. यही वजह है कि निकासी की प्रक्रिया को भी आसान किया गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एंप्लॉयीज प्रविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने कुछ समय पहले इसकी निकासी को आसान बनाया था. अब ऑनलाइन सुविधा के जरिए आसानी से अपना पीएफ निकाला जा सकता है. इसके लिए एक प्रोसेस से गुजरना होगा. हालांकि, प्रोसेसिंग टाइम कुल मिलाकर 15-20 दिन का है. EPFO सेटलमेंट को और जल्दी बनाने की तैयार कर रहा है. ऐसे होने पर अप्लाई करने के कुछ घंटों के भीतर ही पैसा निकाला जा सकेगा. लेकिन, इसके लिए जरूरी है कि आपका पीएफ अकाउंट आधार बेस्ड होना चाहिए. KYC पूरा होना चाहिए.

ईपीएफ मेंबर के पास ऑनलाइन विदड्रॉल क्लेम को प्रोसेस करने के लिए नीचे दी गई जानकारी जरूर होना चाहिए. 

क्या है सबसे जरूरी?

EPFO अब अकाउंट होल्डर्स के लिए एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जारी करता है. एक बार यह जेनरेट होने पर तब तक निष्क्रिय नहीं होता जब तक कोई नौकरी बदलते वक्त पीएफ का पैसा निकाल न ले. अगर ऐसा होता है तो नया यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जारी किया जाता है. इस नंबर का एक्टिवेटेड होना जरूरी है. मेंबर का मोबाइल नंबर यूएएन डेटाबेस में रजिस्टर्ड होना चाहिए.

  • मेंबर का आधार ब्योरा ईपीएफओ वेबसाइट पर होना चाहिए. 
  • मेंबर का बैंक ब्योरा भी यूएएन में दर्ज होना चाहिए. 
  • मेंबर का पैन भी ईपीएफओ डेटाबेस में होना चाहिए. 

कहां से करना है अप्लाई? 

ईपीएफओ के मेंबर को ई-सेवा पोर्टल https:unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर लॉग इन करना होगा. 

क्या है निकासी की प्रक्रिया?

लॉग इन करने के बाद आपको आधार बेस्ड ऑनलाइन क्लेम सबमिशन टैब सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद मेंबर को अपनी केवाईसी डिटेल्स वेरिफाई करनी होती हैं. क्लेम विथड्रॉल करने के लिए अलग-अलग विकल्पों में से आवश्यक ऑप्शन को चुना जा सकता है.

कैसे होगा प्रोसेस पूरा?

ईपीएफओ की तरफ से आपके यूआईडीएआई डेटाबेस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा. ओटीपी को एंटर करने के बाद क्लेम फॉर्म सबमिट हो जाता है. इससे विथड्रॉल प्रोसेस शुरू हो जाता है. क्लेम प्रोसेस होने के बाद विथड्रॉल अमाउंट को एम्प्लॉई के रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में डाल दिया जाता है.

क्या रखना होगा ध्यान?

  • ईपीएफओ मेंबर को इस ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए अपने एंप्लॉयर के पास जाने की जरूरत नहीं है. लेकिन, उसके पास कंपनी का इस्टैबलिशमेंट नंबर होना चाहिए.
  • ध्यान रहे कि आधार डेटाबेस में रजिस्टर्ड आपका मोबाइल नंबर और EPFO में दर्ज मोबाइल नंबर एक ही होना चाहिए.