Chhattisgarh Police Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ पुलिस पुलिस विभाग में नौकरी का  मौका है. इसके लिए 8वीं और 10वीं पास अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट 30 नवंबर है. तो चलिए जानते हैं इसको लेकर डीटेल.

यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक CG Police Recruitment 2023 Notification CG Police Recruitment 2023 अप्लाई लिंक इस लिंक से कर सकते हैं अप्लाई अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कितने पदों पर की जाएगी भर्ती इस पोस्ट के जरिए 133 पदों पर भर्तियां की जाएगी. जिसके जरिए हेड कांस्टेबल, सहायक प्लाटून कमांडर, कांस्टेबल, नर्सिंग असिस्टेंट, कंपाउंडर, ड्रेसर, नर्स के पदों भर्ती  की जाएगी. इसके लिए कौन कर सकता है अप्लाई इस पोस्ट के लिए 18 साल से लेकर 30 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. इस पोस्ट पर अप्लाई करने से पहले एक बात का ध्यान रखें कि अगर आप हेड कांस्टेबल नर्सिंग, असिस्टेंट प्लाटून कमांडर नर्सिंग और कांस्टेबल के पद पर अप्लाई करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ पुलिस में भरे जाने वाले पदों की संख्या हेड कांस्टेबल नर्सिंग- 13 पद असिस्टेंट प्लाटून कमांडर नर्सिंग- 62 पद कांस्टेबल (डॉग स्क्वायड)- 05 पद कांस्टेबल (बैंड)- 03 पद पुरुष नर्स- 10 पद महिला नर्स- 04 पद फार्मासिस्ट- 13 पद नर्सिंग असिस्टेंट- 07 पद लेबोरेटरी तकनीशियन- 01 पद कंपाउंडर- 12 पद ड्रेसर- 03 पद कैसे होगा सेलेक्शन इस पोस्ट के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. यह परीक्षा 100 नंबर का होगा. लिखित परीक्षा के साथ ट्रेड टेस्ट भी 25 नंबर का होगा. कितना लगेगा आवेदन शुल्क इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग को 200 रुपये आवेदन फीस देना होगा. वहीं अनुसूचित जनजाति  को 125 रुपये लगेंगे. इस लिंक से करें आवेदन आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं. होम पेज पर नोटिस बोर्ड पर क्लिक करें. यहां आपको recruitment का ऑप्शन दिखेगा. सभी जानकारी भरकर आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. सबसे लास्ट में आपको पेमेंट करना होगा. पेमेंट से पहले सभी डीटेल्स चेक कर लें.