Job Alert! चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड में निकली कई भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई, यहां पढ़ें सभी जरूरी बातें
आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 37 साल होनी चाहिए. सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 800 रुपए का भुगतान करना होगा.
प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड यानी CHB में कई पदों के लिए आवेदन मंगवाए जा रहे हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो यहां पूरी डीटेल्स पढ़ सकते हैं...
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड में कई पदों पर भर्ती
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड में टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल पदों के लिए भर्ती आवेदन मांगे हैं. इसमें कुल 89 पद हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक कुल पदों में क्लर्क, लॉ ऑफिसर समेत अन्य शामिल है. उम्मीदवार इन पदों के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 3 अक्टूबर से शुरू है. हालांकि, परीक्षा फीस 4 नवंबर तक जना कर सकते हैं.
आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 37 साल होनी चाहिए. सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 800 रुपए का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी को 400 रुपए का पेमेंट करना होगा. हालांकि, दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क शून्य रखा गया है.
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड में कुल 89 पदों पर भर्ती होनी हैं...
50 पद क्लर्क
1 पद लॉ ऑफिसर
4 पद सब डिवीजन इंजीनियर बिल्डिंग
1 पद सब डिवीजन इंजीनियर इलेक्ट्रिकल
1 पद सब डिवीजन इंजीनियर पब्लिक हेल्थ
1 पद अस्टिटेंट आर्किटेक
15 पद जूनियर इंजीनियर बिल्डिंग
5 पद जूनियर डिवीजन इंजीनियर पब्लिक हेल्थ
7 पद जूनियर डिवीजन इंजीनियर इलेक्ट्रिकल
1 पद जूनियर इंजीनियर हॉर्टिकल्चर
3 पद जूनियर ड्राफ्ट्समैन सिविल
कैसे करें अप्लाई?
उम्मीदवार को आवेदन ऑनलाइन ही करना होगा. इसके लिए http://www.chbonline.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “Recruitment in CHANDIGARH HOUSING BOARD, CHANDIGARH” पर क्लिक करे. इसके बाद ''Online Form” पर क्लिक करे. यहां रेजिस्ट्रेशन डीटेल्स भरे. फिर “Next” पर क्लिक करें. अब स्क्रीन पर लॉग-इन और पासवर्ड दिख रहा होगा. इसे नोट कर लें, क्योंकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय इसकी जरूरत होगी. आगे की प्रक्रिया में आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके आवेदन करें.
आवेदन से पहले जरूरी डॉक्युमेंट्स रखें पास
आवेदन भरने के बाद फीस पेमेंट करने होगा. आवेदन जमा करने से पहले उम्मीदवार को ID प्रूफ, एड्रेस डीटेल्स समेत अन्य बेसिक डॉक्युमेंट्स साथ रखना चाहिए. इसके अलावा फोटो, साइन और ID प्रूफ का स्कैन कॉपी तैयार रखना चाहिए, जिससे आवेदन के समय आसानी होगी.